केरल के वायनाड जिले में स्थित कलपेट्टा के बस स्टैंड पर मंगलवार की सुबह कुछ ऐसा हुआ, जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी.
अचानक चल पड़ी पोर्न फिल्म
यहां ऐड फिल्मों के प्रसारण के लिए जो दो टीवी लगे थे, उन पर अचानक पोर्न फिल्म चलने लगी. इससे वहां मौजूद लोग झेंप गए और पुलिस को तुरंत सूचित किया गया. पता चला कि यह एक केबल ऑपरेटर की गलती के चलते हुए हुआ, जिसने ऐड फिल्म की जगह गलत वीडियो क्लिप लोड कर दी थी.
केबल ऑपरेटर ने मानी गलती
पुलिस ने ड्यूटी पर तैनात मंजूर नाम के केबल ऑपरेटर को गिरफ्तार कर लिया और उसे बुधवार को कोर्ट में पेश किया. मंजूर का कहना था कि उसने यह पोर्न फिल्म गलती से चला दी.
दर्ज हुआ केस
मंजूर के खिलाफ आईपीसी की धारा 292 के अलावा आईटी एक्ट की कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है.