इंटरनेट पर एक मालवेयर अटैक के चलते बुधवार को हजारों लोगों के फेसबुक अकाउंट पर अपने आप पोर्न तस्वीरें और वीडियो दिखने लगे. इस वायरस की वजह से इनमें से काफी लोग अपना फेसबुक अकाउंट खोल भी पा रहे थे.
आगरा पुलिस ने लगाया सबसे पहले पता
अंग्रेजी अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर के मुताबिक, इस वायरस हमले का सबसे पहले आगरा पुलिस ने पता लगाया. बताया जा रहा है कि यह वायरस 'किलिम मालवेयर फैमिली' का था, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर इतना हडकंप मचा.
इस मैसेज से हुई शुरुआत
आगरा की साइबर क्राइम सेल के मुखिया नितिन कसाना ने बताया, 'यह अटैक सोशल मीडिया पर इस मैसेज से शुरू हुआ कि वाच अर्जेंट, बिकॉज इट इज़ यॉर वीडियो.' जब भी इसके लिंक पर क्लिक हुआ, क्लिक करने वाली की टाइमलाइन और इनबॉक्स में पोर्न तस्वीरें और वीडियो दिखने लगीं.'
CM के FB अकाउंट से वायरल किए थे पोर्न वीडियो
दो दिन पहले झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया. उसके बाद सैकड़ों लोगों को टैग करते हुए पोर्न वीडियो वायरल किया गया. इससे सूबे में हडकंप मच गया था. करीब एक घंटे बाद एंटी हैंकिंग ग्रुप को इसे रोकने में कामयाबी मिली. हैकरों ने करीब 27 पोर्न वीडियो वायरल कर दिया. हरेक वीडियो में हैकरों ने अलग-अलग लोगो को टैग किया. इसमें राज्य के कई वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे.