साल 2024 खत्म होने को है, और 2025 दस्तक देने को तैयार है. बीता हुआ साल सोशल मीडिया पर कई मजेदार और वायरल मीम्स का गवाह बना. इन मीम्स ने न केवल लोगों की बातचीत का हिस्सा बनाया, बल्कि उनके कमेंट्स और प्रतिक्रियाओं में भी अपनी जगह बनाई. आइए, जानते हैं 2024 के कुछ ऐसे ही चर्चित मीम्स, जो साल खत्म होते-होते भी अपनी खुमारी बरकरार रखे हुए हैं.
'बस अंदर से मन अच्छा नहीं लग रहा'
इस साल रिलीज़ हुई 'पंचायत-3' ने हर बार की तरह दर्शकों का दिल जीत लिया. इस सीजन का एक डायलॉग, 'बस अंदर से मन अच्छा नहीं लग रहा है', सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. दादी के किरदार का यह संवाद इतना लोकप्रिय हुआ कि मीम्स की बाढ़ आ गई.
सरहद पार का अनोखा गाना
सोशल मीडिया पर पाकिस्तान से एक अजीबो-गरीब गाने की क्लिप वायरल हुई. इस गाने में ना सुर था, ना ताल, लेकिन यही उसकी खासियत बन गई. लोगों ने इसे खूब शेयर किया और मीम्स के जरिए इसे मजेदार अंदाज में पेश किया.
वायरल गाना देखें
पेरिस ओलंपिक्स के दौरान तुर्की के निशानेबाज यूसुफ दिकेच ने हाथ जेब में डालकर निशाना साधा. उनका यह अनोखा अंदाज सोशल मीडिया पर 'हिटमैन' मीम्स का कारण बन गया. यहां तक कि एलन मस्क ने भी इसे शेयर किया.
'टर्किश शूटर': हिटमैन अंदाज
'नहीं जगह है, बहुत जगह है'
साल 2024 में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दो लोग बस में सीट के लिए बहस करते नजर आए. एक ने कहा, 'अरे नहीं जगह है,' तो दूसरे ने जवाब दिया, 'बहुत जगह है।' यह संवाद इतना लोकप्रिय हुआ कि लोगों ने इसे अलग-अलग परिस्थितियों में सेट करके मजेदार कंटेंट बनाया.
'चिन टपाक डम डम' का जलवा'
छोटा भीम शो के एक किरदार की क्लिप से बना यह मीम 2024 के सबसे चर्चित रील्स में शामिल रहा. लोग इसे अपनी-अपनी रचनात्मकता के हिसाब से एडजस्ट कर, मजेदार मीम्स बनाते रहे.
'मुझे फर्क नहीं पड़ता': अभिनव अरोड़ा का अंदाज
10 साल के कंटेंट क्रिएटर अभिनव अरोड़ा का डायलॉग, 'मुझे फर्क नहीं पड़ता,' सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. उनकी मासूमियत और बोलने का अंदाज लोगों को काफी पसंद आया.
सोशल मीडिया ने इन मीम्स को सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं रखा, बल्कि इन्हें बातचीत और ट्रेंडिंग टॉपिक्स का हिस्सा बना दिया.अब 2025 में नए और मजेदार मीम्स का इंतजार रहेगा, लेकिन 2024 के ये वायरल मोमेंट्स हमेशा यादगार रहेंगे.