
Poonam Pandey Alive: अपनी बोल्डनेस के लिए पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे की मौत की खबर ने लोगों को हैरान कर दिया था. हाल में ही सामने आया कि एक्ट्रेस का Cervical Cancer से निधन हो गया है. अब एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर कर सोशल मीडिया पर फिर तहलका मचा दिया है. वो जिंदा हैं. ऐसे में झूठी खबर के पूनम के भद्दे मजाक को लोग पसंद नहीं कर रहे और इसे घटिया पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं.
लेकिन ये पहली बार नहीं है जब किसी ने बदतर पब्लिसिटी स्टंट किए हैं. पहले भी कई जाने माने एक्टर ऐसा कर चुके हैं. यहां हम आपको उन्ही के बारे में बताने जा रहे हैं.
उर्फी जावेद
एक्ट्रेस उर्फी जावेद आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में आती हैं. कुछ समय पहले उर्फी ने खुद के अरेस्ट को लेकर एक फेक वीडियो बनाया था उनकी सच में मुश्किलें बढ़ गईं. मुंबई पुलिस ने उर्फी के खिलाफ एफआईआर (FIR) रजिस्टर कर उनपर 171, 149 (चीटिंग), 500 (डिफेमेशन) और 34 (कॉमन इंटेनशन) का केस दर्ज किया है.

कार्तिक आर्यन
बीते साल में कार्तिक को इंडिगो एयरलाइन में इकोनॉमी क्लास में उड़ान भरते देखा गया. लोगों ने जब उन्हें अपने बीच देखा, तो खुशी से गदगद हो उठे. एक्टर का मुंबई में लैंड करने से पहले ही फ्लाइट वाला वीडियो वायरल हो गया. लोगों ने इसे उनकी आने वाली फिल्म 'सत्याप्रेम की कथा' के लिए पब्लिसिटी स्टंट बताया था.

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत आदिल दुर्रानी संग कॉन्ट्रोवर्सी के बीच मदीना के लिए रवाना हुईं थी. खबर आई कि राखी सावंत का उमराह भी पूरा हो गया है. राखी सफेद लिबास में नजर आईं. जिसके बाद राखी को लेकर ये चर्चाओं ने जोर पकड़ा कि उन्होंने अपना धर्म बदल लिया है. लेकिन लोगों ने इसे भी पब्लिसिटी स्टंट करार दिया.

नाना पाटेकर
कुछ समय पहले वाराणसी एक्टर नाना पाटेकर की फिल्म की शूटिंग चल रही थी. इस दौरान एक लड़का वहां आकर नाना से सेल्फी लेने की रिक्वेस्ट करने लगा और फिर बिना इजाजत लिए ही नाना के साथ सेल्फी भी लेने लगा. फैन की ये हरकत नाना को बिल्कुल पसंद नहीं आई. वो आपा खो बैठे और फिर लड़के को गुस्से में जोर से थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो नाना पाटेकर ने सफाई दी लेकिन लोगों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट करार दिया था.

जिंदा हैं पूनम पांडे
मौत की खबर के बाद अब इंस्टाग्राम पर पूनम पांडे ने अपना वीडियो शेयर किया है. इसमें पूरा तरह स्वस्थ बैठी हुई वो नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं जिंदा हूं. सर्वाइकल कैंसर से मेरी मौत नहीं हुई है. दुर्भाग्य से मैं उन हजारों महिलाओं के लिए ये नहीं कह सकती जिन्होंने सर्वाइकल कैंसर से जंग लड़कर अपनी जान गंवाई है. वो इसके बारे में कुछ नहीं कर पाईं, क्योंकि उन्हें कुछ पता ही नहीं था. मैं आपको यहां बताना चाहती हूं कि किसी दूसरे कैंसर के उलट सर्वाइकल कैंसर को हराना मुमकिन है. आपको बस अपने टेस्ट करवाने हैं और एचपीवी वैक्सीन लगवानी है.'
वीडियो पर सोशल मीडिया पर हंगामा एक बार फिर मच गया है. एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. अपनी मौत का झूठा नाटक करने पर पूनम पांडे ने सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी है. उन्होंने अपनी एजेंसी HAUTERRFLY के सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किए वीडियो में फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स से माफी मांगते हुए पूनम पांडे कह रही हैं कि उन्होंने ये सब सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए किया था.