इन दिनों सोशल मीडिया पर एक फ्लाइट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स हंगामा करता दिखाई पड़ रहा है. व्यक्ति फ्लाइट में एक बच्चे के रोने से भड़का हुआ है और बुरी तरह चिल्ला रहा है. वहीं फ्लाइट अटेंडेंट्स उसे शांत करने की कोशिश कर रहे हैं.
'इस बच्चे को चुप कराओ, मैं सो रहा हूं'
वीडियो में दिख रहा है कि फ्लाइट में अपनी सीट पर बैठा एक आदमी चिल्लाकर कह रहा है- 'यह बच्चा 40 मिनट से रो रहा है.' वह आगे कहता है. इस बच्चे को शांत करो, मैं सो रहा हूं. इसके बाद फ्लाइट अटेंडेंट ने उसे चिल्लाना बंद करने के लिए कहा तो वह कहता है, 'मैं चिल्ला नहीं रहा हूं, तुम चाहते हो कि मैं चिल्लाऊं?'
'ये बच्चा भी तो चिल्ला रहा है'
इस बीच, बच्चे को जोर-जोर से रोते हुए सुना जा सकता है. फ्लाइट अटेंडेंट फिर कहता है- सर आप चिल्ला रहे हैं. वह जवाब देता है- बच्चा भी तो चिल्ला रहा है. जब फ्लाइट अटेंडेंट में से एक कहता है कि उन्हें अधिकारियों को कॉल करना पड़ेगा, तो यात्री गुस्से कहता है: 'आपके जो मन में आए वो नहीं कर सकते हैं.' इस दौरान शख्स के बगल में बैठी महिला उसे लगातार चुप कराने की कोशिश करती है.
शख्स को काबू करने के लिए करना पड़ा गिरफ्तार
द इंडिपेंडेंट की खबर के अनुसार, जब फ्लाइट हॉल्ट के लिए ऑरलैंडो में रुकी तो उस शख्स को प्लेन से बाहर निकलने को कहा गया, लेकिन उसने मना कर दिया. यहां तक उसे निकालने के लिए फ्लाइट में आई पुलिस पर भी वह भड़क गया. पुलिस अधिकारियों ने आखिरकार उस आदमी को गिरफ्तार कर लिया.
'कुछ लोग अपने बच्चों को संभाल नहीं पाते'
फ्लोरिडा जा रही साउथवेस्ट एयरलाइन फ्लाइट का ये वीडियो सबसे पहले एक व्यक्ति ने टिकटॉक पर शेयर किया. बाद में ट्विटर पर भी कई लोगों ने इसे शेयर किया. इसके कैप्शन में लिखा है- मैं उस भीड़ का हिस्सा नहीं हूं जो मानती है कि बच्चों या बेबीज को फ्लाइट में नहीं होना चाहिए, लेकिन, मेरा मानना है कि कुछ लोग पब्लिक एरिया में अपने बच्चों को संभाल नहीं पाते. मैं समझ सकता हूं कि ये आदमी अचानक इतना क्यों भड़क गया.
'बच्चों को हैंडल करना बिलकुल आसान नहीं होता'
वायरल हुए इस वीडियो पर लोग तेजी से प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कोई कह रहा है कि शख्स की बात सही है, बच्चे फ्लाइट में ऐसा उत्पात मचा देते हैं कि साथ ट्रैवल करने वाले ऊब जाते हैं. इसके लिए कोई रास्ता निकाला जाना चाहिए. वहीं एक ने लिखा- ऐसे हंगामा करने वाले लोगों को समझना चाहिए कि कई बार बच्चे नहीं सम्भलते और मां-बाप परेशान हो जाते हैं. उन्हें हैंडल करना बिलकुल आसान नहीं होता.