scorecardresearch
 

पाकिस्तान की फुस्स मिसाइल और मच्छर मार ड्रोन, सोशल मीडिया पर जमकर उड़ रहा मजाक

पाकिस्तान की तरफ से आए ड्रोन और मिसाइलों को भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पूरी तरह नाकाम कर दिया. भारतीय सेना ने पाकिस्तानी ड्रोन को हवा में ही तबाह कर दिया. हमने न केवल डिफेंस किया, बल्कि मुंहतोड़ जवाब भी दिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई.

Advertisement
X
'मेड इन चाइना' मिसाइल नहीं फटी, सोशल मीडिया पर उड़ रही पाकिस्तान की खिल्ली (Image Credit-Social Media)
'मेड इन चाइना' मिसाइल नहीं फटी, सोशल मीडिया पर उड़ रही पाकिस्तान की खिल्ली (Image Credit-Social Media)

सोशल मीडिया पर इस वक्त पाकिस्तान की ‘मेड इन चाइना’ मिसाइलों और ड्रोन की चर्चा जोरों पर है. पाकिस्तान के हमले का भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया. चीन से मिले ड्रोन और मिसाइल पूरी तरह फुस्स हो गए, जिसके बाद ‘मेड इन चाइना’ सामान को लेकर पाकिस्तान का मजाक बनाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने पाकिस्तानी मिसाइलों को 'खिलौना' तक कह डाला. इस बीच, लोगों ने पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को भी याद किया और कहा कि उनके साहसिक फैसलों के लिए हम आज भी आभारी हैं, वो हमें आज भी सुरक्षित रखते हैं.


पाकिस्तान की तरफ से आए ड्रोन और मिसाइलों को भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पूरी तरह नाकाम कर दिया. भारतीय सेना ने पाकिस्तानी ड्रोन को हवा में ही तबाह कर दिया. हमने न केवल डिफेंस किया, बल्कि मुंहतोड़ जवाब भी दिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई.

आइये देखते हैं कुछ ऐसे ही मजेदार पोस्ट.

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने जो चीनी मिसाइल पीएल-15 (PL-15) दागी, वह बिना फटे ज़मीन पर गिर गई. मतलब, वह कायदे से अवशेष भी नहीं बन पाई. कुछ जगहों पर लोग इस मिसाइल के साथ रील्स बनाते नजर आए.एक यूजर ने लिखा कि हमला करने वाला ड्रोन बताकर चीन ने मच्छर मारने वाला ड्रोन पकड़ा दिया.

 

Social media comment

दूसरे ने तंज़ कसा कि चीन का माल है, फटे ना फटे, किस्मत की बात है. एक यूजर ने लिखा कि पाकिस्तान ने चीन में बनी एयर-टू-एयर मिसाइल पी15 भारत के पंजाब में दागी, लेकिन यह तो फटी ही नहीं… मिसाइल बताकर खिलौना भेज दिया.

Advertisement

किसी ने ऐसे पाकिस्तान और भारत के डिफेंस सिस्टम को कंपेयर किया.

वहीं किसी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जैसे दान किए गए बछिया के दांत नहीं गिने जाते. वैसे पाकिस्तान को भीख में मिले चीन के हथियारों की क्वालिटी को नहीं गिना जा सकता.

किसी ने चीन का माल है, खामियाजा तो उठाना होगा. किसी ने इस पुराने वीडियो के साथ चीन वेपन के मजाक उड़ाए.

देखें वीडियो

ये है पाकिस्तान की नकली ताकत

इसी बीच पाकिस्तान के क्रिकेट कप्तान बाबर आज़म की इंस्टा स्टोरी का एक स्क्रीनशॉट वायरल हुआ, जिसमें लिखा था—“There is no power on Earth that can undo Pakistan” — मोहम्मद अली जिन्ना. बाद में सामने आया कि यह स्टोरी जिन्ना नाम के एक पैरोडी अकाउंट से पोस्ट की गई थी.

पाकिस्तान भारत के खिलाफ ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल बढ़ा रहा है, भारतीय सेना ने शनिवार को X पर पर लिखा कि भारत की पश्चिमी सीमाओं पर पाकिस्तान की साफ-साफ बढ़ती हुई उकसावे की कार्रवाई ड्रोन हमलों और अन्य हथियारों के जरिए जारी है.

ADGPI ने लिखा कि आज सुबह लगभग 5 बजे एक घटना में, दुश्मन के कई सशस्त्र ड्रोन अमृतसर के खासा कैंट इलाके के ऊपर उड़ते देखे गए. हमारी एयर डिफेंस यूनिट्स ने तुरंत उन्हें निशाना बनाकर तबाह कर दिया. सेना ने आगे कहा कि भारत की संप्रभुता का उल्लंघन करने और नागरिकों को खतरे में डालने की पाकिस्तान की यह कोशिश किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं की जा सकती.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement