Pakistani Bride Video: एक लड़की के लिए उसकी शादी का दिन उसके जीवन की सबसे खास घटनाओं में से एक होता है. यह एक ऐसा दिन है जब वह उन दोस्तों और परिवार के सदस्यों से घिरा होना चाहती है जो उसके बेहद करीब हैं, खासकर उसके माता-पिता. लेकिन अगर इनमें से कोई एक ना हो तो कैसा लगेगा? एक वायरल वीडियो में यही दिखाने की कोशिश की गई है.
दरअसल, एक पाकिस्तानी दुल्हन का वीडियो वायरल (Bride Viral Video) हो रहा है, जिसमें वह अपनी दिवंगत मां की तस्वीर के साथ शादी में एंट्री करती है. दुल्हन की शादी में एंट्री का ये वीडियो देखकर किसी की भी आंखें नम हो जाएंगी.
दिवंगत मां की तस्वीर के साथ दुल्हन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक दुल्हन को अपने पिता का हाथ थामे अपने विवाह स्थल में प्रवेश करते देखा जा सकता है. अपनी मां को खो चुकी दुल्हन ने दूसरे हाथ में उसकी फोटो पकड़ रखी है. वह आंखों में आंसू लिए वेडिंग वेन्यू में दाखिल होती है. उसके पिता की आंखों में भी भावनाओं का ज्वार देखा जा सकता है.
इस क्लिप को इस्लामाबाद के एक फोटोग्राफर (Islamabad Photographer) महा वजाहत खान (Maha Wajahat Khan) ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट (Instagram Video) किया है, जिसे 1.2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
वीडियो के कैप्शन में लिखा है- 'उन सब बेटियों के नाम जिनकी मां आज उनके साथ नहीं हैं. जैसे मेरी.. मिस यू सो मच अम्मी..'
वीडियो में दुल्हन को अपने पिता के साथ हाथ में हाथ डाले चलते देखा जा सकता है, जबकि बैकग्राउंड में एक सॉन्ग बज रहा है. दुल्हन लाल रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थी. दूल्हे की ओर जाते समय, उसकी आंखों में आंसू थे. अपनी गुजर चुकी मां को याद करते हुए उसने मां की तस्वीर को पकड़ रखा था.
क्लिप में दुल्हन के अन्य रिश्तेदारों को भी उसे दिलासा देने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है और साथ ही उसकी विदाई की झलक भी दिखाई दे रही है. इस वीडियो ने नेटिज़न्स को भावुक कर दिया. कमेंट्स में यूजर्स ने तरह-तरह के मैसेज लिखे. एक यूजर ने कहा- "क्या आपकी भी आंखों में आंसू थे, मेरे थे." एक अन्य यूजर ने कमेंट किया- "दिल को छू लेने वाला."