दुनिया में कई तरह के कॉन्टेस्ट होते हैं जिनमें बड़े- बड़े इनाम दिए जाते हैं. उसी तरह आइसलैंडिक योगर्ट ब्रांड, सिग्गी ने जो प्रतियोगिता आयोजित की उसकी जरूरत शायद सभी को थी. इसमें कंटेस्टेंट को एक महीने के लिए काफी जरूरी हो चुकी जिंदगी की एक चीज को पूरी तरह से छोड़ना होगा और लकी विजेताओं में से 10 को इनाम में 10000 डॉलर (8.31 लाख रुपये) दिए जाएंगे.
क्या है प्रतियोगिता?
सिग्गी के इस कॉन्टेस्ट का नाम है 'डिजिटल डिटॉक्स प्रोग्राम'. इसमें प्रतियोगी को एक महीने के लिए अपने मोबाइल फोन से पूरी तरह से दूरी बनानी होगी. ये कर पाने वाले प्रतियोगियों में से 10 लकी विजेताओं को चुनकर ये इनाम दिया जाएगा.
इमरजेंसी के लिए प्रीपेड सिम और रेट्रो फ्लिप फोन
लोकप्रिय "ड्राई जनवरी" से प्रेरित होकर, सिग्गी ने कहा है कि इस प्रतियोगिता के तहत हम आपको अपने फोन से निकलकर दुनिया से फिर से जुड़ने की चुनौती दे रहे हैं. कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए चुने गए लोग अपने स्मार्टफ़ोन को एक बॉक्स में सुरक्षित रूप से जमा करेंगे और एक महीने तक एनालॉग जीवन बिताएंगे. अपने डिजिटल ब्रेक के बदले में, विजेताओं को $10,000, इमरजेंसी के लिए प्रीपेड सिम कार्ड के साथ एक रेट्रो फ्लिप फोन और उनके टेक्नोलॉजी फ्री साहसिक कार्य के लिए तीन महीने के लिए फ्री में सिग्गी योगर्ट दिया जाएगा.
स्मार्टफोन से ब्रेक का चैलेंज
कंपनी ने प्रतियोगिता की घोषणा में अपनी वेबसाइट पर कहा कि ' हम इस साल एक नई तरह की 'ड्राई जनवरी' पेश कर रहे हैं. एक महीने तक शराब से दूर रहने के बजाय, हम आपको अपने स्मार्टफोन को छोड़ने का चैलेंज देते हैं. हम कम डिस्ट्रैक्शन के साथ एक सरल जीवन जीने की शक्ति में विश्वास करते हैं. इनमें से एक आज हमारे जीवन में सबसे बड़ा डिस्ट्रैक्शन है. वह हमारा फ़ोन है. वास्तव में, एवरेज व्यक्ति हर दिन अपने फोन पर 5.4 घंटे बिताता है.'
31 जनवरी तक आवेदन
इस कॉन्टेस्ट के लिए आवेदन 31 जनवरी तक खुले हैं. ऐसे में अगर आप अपनी डिजिटल लाइफ से ब्रेक लेकर इनाम जीतने के लिए तैयार हैं, तो अपना आवेदन सिग्गी की वेबसाइट पर दे सकते हैं. आप उन भाग्यशाली कुछ लोगों में से हो सकते हैं जिन्हें ये इनाम मिले.