15 अगस्त 2021 को, जब तालिबान ने अफगानिस्तान पर दोबारा कब्जा किया, तभी से महिलाओं की जिंदगी मुश्किलों में घिर गई. तालिबान ने महिलाओं की आजादी पर कई कठोर प्रतिबंध लगाए, जिनके खिलाफ कई महिला संगठनों ने आवाज उठाई. लेकिन अफगानिस्तान की एक एथलीट ने इस संघर्ष को दुनिया के सामने लाने के लिए ओलंपिक जैसा बड़ा मंच चुना.
'अफगान महिलाओं को आजाद करो'
अफगानिस्तान की पहली महिला ब्रेकडांसर मनिजा तलाश ने पेरिस ओलंपिक 2024 में शरणार्थी ओलंपिक टीम की सदस्य के तौर में शामिल हुईं. ब्रेकिंग रूटीन के दौरान, उन्होंने अपने हल्के नीले स्कार्फ पर बड़े सफेद अक्षरों में 'अफगान महिलाओं को आजाद करो' लिखकर तालिबान शासन के तहत महिलाओं की दुर्दशा पर दुनिया का ध्यान खींचने की कोशिश की.
हालांकि, पेरिस ओलंपिक के सख्त नियमों का उल्लंघन करने के वजह से मनीजा को डिस्क्वालिफाई कर दिया गया.उनका मुकाबला नीदरलैंड की इंडिया सार्डजो के खिलाफ था, लेकिन अपनी इस कोशिश का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा.
क्या कहता है ओलंपिक खेलों का नियम
वर्ल्ड डांसस्पोर्ट फेडरेशन ने बयान में कहा कि मनीजा तलाश को अपने परिधान पर राजनीतिक नारा प्रदर्शित करने के कारण अयोग्य घोषित किया गया. ओलंपिक चार्टर के नियम 50 के तहत, किसी भी ओलंपिक स्थल या क्षेत्र में राजनीतिक, धार्मिक या नस्लीय प्रचार की अनुमति नहीं है.
सोशल मीडिया पर मिला साथ
मनीजा को सोशल मीडिया पर भी साथ मिला लोग उनके पक्ष में पोस्ट भी किये.
कौन हैं मनीजा तलाश