सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी चीजें वायरल होती हैं जिसे देखते ही हंसी छूट जाती है. हाल में एक बार फिर ऐसा ही कुछ हुआ. आम तौर पर जब हम खाने पीने की कोई चीज खरीदते हैं तो उसनें फैट, कैलोरी प्रोटीन इत्यादी चेक करते हैं. लेकिन ये सब खाने पीने की चीजों में ही होता है. क्या किसी झाड़ू में ये सब खूबियां हो सकती हैं? वायरल तस्वीर तो कुछ ऐसा ही कह रही है.
'पौष्टिक झाड़ू?'
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक दुकान में रखी झाड़ुओं की तस्वीर वायरल हुई है. इसके पैकेट पर पूरा कैलोरी चार्ट बना है. इसमें कॉलेस्ट्रोल, सोडियम, फैट सब कुछ लिखा है. इसे शेयर करते हुए शख्स ने मजे लेते हुए कैप्शन में लिखा है- इस झाड़ू पर कैलोरी चार्ट है अगर कभी आपका खाने का मन हुआ तो.
'सॉस के साथ खाएं तो बेहतर है'
ये तस्वीर वायरल हुई तो लोग इसपर ढेरों कमेंट कर डाले. एक शख्स ने लिखा- कमाल है हमें सालों से झाड़ू की इस पौष्टिकता का पता ही नहीं था. पोस्ट को 32 हजार से अधिक बार देखा गया और इसपर ढेर सारे रिएक्शन आए.
लोग झाड़ू पैक करने की इस गलती पर अपनी हंसी नहीं रोक सके. हालाँकि, कई देसी ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने बताया कि झाड़ू को सही तरीके से इस्तेमाल करने पर कैलोरी कम करने के लिए जाना जाता है. एक शख्स ने मजे लेते हुए लिखा- इसे सॉस के साथ खाएं तो बेहतर है.