scorecardresearch
 

ऑफिस में काम कुछ नहीं, लेकिन पैकेज 1 करोड़ का... फिर क्यों इस कर्मचारी ने बॉस पर किया केस!

कर्मचारी का कहना है कि ऑफिस में उनके कामों में नाटकीय रूप से कटौती करने के बाद अब वह अपना अधिकांश समय अखबार पढ़ने, लंबी सैर करने और सैंडविच खाने में बिताते हैं. इससे उन्हें नौकरी में बोरियत महसूस होती है. उनका सालाना पैकेज करीब 1 करोड़ रुपये का है.

Advertisement
X
कर्मचारी ने बॉस के खिलाफ किया केस (सांकेतिक फोटो- गेटी)
कर्मचारी ने बॉस के खिलाफ किया केस (सांकेतिक फोटो- गेटी)

एक रेलवे कर्मचारी ने अपने बॉस के खिलाफ कोर्ट में केस कर दिया. उसका आरोप है कि नौकरी के दौरान उसे बहुत कम काम दिया जाता है और ऐसा उसे दंडित करने के इरादे से किया जा रहा है. क्योंकि उसने रेलवे के अकाउंट्स से जुड़े कुछ मामलों पर सवाल खड़े किए थे. मामला आयरलैंड के डबलिन का है. 

आयरिश रेल (Irish Rail) विभाग में फाइनेंस मैनेजर डर्मोट एलिस्टेयर मिल्स ने बीते दिन इस मसले पर कोर्ट में अपना बयान दर्ज करवाया. उन्होंने कहा कि 2014 में रेलवे ऑपरेटर से जुड़े कुछ अकाउंट्स मामलों के बारे में सवाल उठाने के बाद से उन्हें दंडित किया जा रहा है. सजा के तौर पर उनके काम में कटौती कर दी गई है. 

अखबार पढ़ने, घूमने और सैंडविच खाने में समय कटता है

द मिरर के मुताबिक, एलिस्टेयर मिल्स का कहना है कि उनके कामों में नाटकीय रूप से कटौती करने के बाद अब वह अपना अधिकांश समय अखबार पढ़ने, लंबी सैर करने और सैंडविच खाने में बिताते हैं. इससे उन्हें नौकरी में बोरियत महसूस होती है. उनका सालाना पैकेज करीब 1 करोड़ रुपये का है. यानी उन्हें महीने के 8 लाख से ज्यादा मिलते हैं. 
 
उन्होंने 'वर्कप्लेस रिलेशन कमीशन' के सामने आरोप लगाया है कि उन्हें आयरिश रेल के खिलाफ बोलने के लिए दंडित किया जा रहा है. उन्हें ऐसी सजा दी जा रही है, जिसमें उनके पास बहुत कम काम रह गया है. वो नौकरी के समय काम ना होने के कारण बोर होते हैं. 

Advertisement

एलिस्टेयर का कहना है कि मुझे मेरी जॉब साइट पर 'आइसोलेट' कर दिया गया है. मुझे हफ्ते में 2 दिन घर पर ही रहने के लिए कहा जाता है. ऑफिस जाने पर काम से जुड़े कोई ईमेल नहीं आते, कोई भी मुझे मैसेज नहीं करता. सभी सहकर्मी कटे-कटे रहते हैं. मीटिंग्स में भी नहीं बुलाया जाता. लगता है मुझे 'कुछ नहीं करने' के लिए लाखों की सैलरी दी जा रही है. 

फिलहाल, इस मामले की सुनवाई स्थगित कर दी गई है. फरवरी तक अगली सुनवाई की उम्मीद है, क्योंकि बॉस की ओर से कोर्ट में एक नए गवाह को पेश करने की बात कही गई है. 

Dark Web: Internet की काली दुनिया, जहां होते हैं 'अवैध काम'

Advertisement
Advertisement