scorecardresearch
 

बिना डिग्री 1 करोड़ की नौकरी दे रहा बेंगलुरु का ये AI स्टार्टअप! जानें कौन कर सकता है अप्लाई

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के पोस्ट के अनुसार, अगर आपका सेलेक्शन होता है तो आपको ₹60 लाख सालाना सैलरी, ₹40 लाख की कंपनी इक्विटी (शेयर) मिलेगा. जॉब की बात करें तो ये एक Office based work होगा. जिसमें वर्क फ्रॉम होम का कोई भी ऑप्शन नहीं होगा.

Advertisement
X
 (Photo: AI-generated, Meta)
(Photo: AI-generated, Meta)

सोचिए अगर बिना डिग्री, बिना रिज्यूमे, और बिना लंबी-चौड़ी इंटरव्यू प्रोसेस के आपको सीधे 1 करोड़ रुपये सालाना की नौकरी मिल जाए वो भी भारत में तो...ये कोई मज़ाक नहीं, बल्कि हकीकत है. बेंगलुरु की एक स्टार्टअप कंपनी "Smallest AI" ने ऐसा ही ऑफर देकर देशभर के युवाओं को चौंका दिया है.इस वायरल जॉब पोस्ट को शेयर किया है Smallest AI के फाउंडर सुदर्शन कामथ ने. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) पर लिखा-"कॉलेज - कोई फ़र्क नहीं पड़ता. रिज्यूमे - जरूरी नहीं. बस दो चीजें भेजो- 100 शब्दों का छोटा सा परिचय, तुम्हारे सबसे अच्छे काम के लिंक.

कितनी मिलेगी सैलरी
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के पोस्ट के अनुसार,  अगर आपका सेलेक्शन होता है तो आपको ₹60 लाख सालाना सैलरी, ₹40 लाख की कंपनी इक्विटी (शेयर) मिलेगा. जॉब की बात करें तो ये एक Office Based Work होगा. जिसमें वर्क फ्रॉम होम का कोई भी ऑप्शन नहीं होगा. 

Trending news

इस नौकरी के लिए कौन कर सकता है आवेदन?
इस नौकरी के लिए आवेदन करने वालों के पास कम से कम 4-5 साल का रियल वर्ल्ड एक्सपीरियंस होना चाहिए. इसके साथ ही React.js, Next.js और Python की समझ होनी चाहिए और 0 से 100 तक सिस्टम डेवलप करने का अनुभव और हां... कोई मैनेजर नहीं, आपको खुद कोडिंग करनी होगी. कामथ ने साफ कहा -"हमें एक डेवलपर चाहिए, मैनेजर नहीं।"

सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल
इस पोस्ट को अब तक 60,000 से ज़्यादा लोग देख चुके हैं. सोशल मीडिया पर कई लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ ने सवाल भी उठाए हैं. एक यूजर ने लिखा: "4-5 साल का अनुभव मांगने का मतलब है, फिर से पुराने ढर्रे पर चलना."कामथ ने जवाब में कहा: "ये सिर्फ़ एक गाइडलाइन है. असली बात है — स्किल और वर्क एक्सपीरियंस." वहीं, दूसरे ने कहा-"सिर्फ़ काम पर फोकस करना चाहिए, ये एक शानदार पहल है." कुछ यूज़र्स ने सुझाव दिया कि कम से कम हाइब्रिड मोड (घर और ऑफिस दोनों) होना चाहिए. आपको बता दें कि  Smallest AI इससे पहले भी ऐसा ही ऑफर दे चुका है. उन्होंने साल की शुरुआत में 40 लाख की जॉब पोस्ट की थी, वो भी बिना रिज़्यूमे के.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement