एक सबवे ट्रेन के अंदर एक यात्री की गला दबाए जाने के चलते मौत का मामला सामने आया है. दरअसल, एक अन्य यात्री ने उसका गला पकड़कर उसे ट्रेन के फ्लोर पर पटक दिया और उसके गले को देर तक दबाए रखा. कमाल की बात है कि न्यूयॉर्क की इस पूरी घटना का रौंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि किसी ने उसकी जान बचाने की कोशिश भी नहीं की.
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि मरने वाला शख्स खुद को छुड़ाने की कोशिश करते हुए अपने हाथ- पैर मार रहा है. यह वीडियो एक फ्रीलांस जर्नलिस्ट जुआन अल्बर्टो वाज़क्वेज़ ने अपने फेसबुक पेज "लुसेस डी नुएवा यॉर्क" पर पोस्ट किया है.
पुलिस के अनुसार, घटना के समय मौजूद लोगों ने बताया कि कि मृत शख्स ट्रेन में दूसरे यात्रियों के साथ हिंसक हो गया था और इसी को रोकने के लिए 24 साल के एक यात्री ने उसे पकड़कर नीचे गिरा दिया और उसे गले को दबाए रखा. इसी दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी से पूछताछ करके उसे छोड़ दिया है और कहा है कि मामले में जांच जारी है. साथ ही पुलिस ने आरोपी शख्स का नाम भी जाहिर करने से इंकार कर दिया.
बता दें कि जिस तरह गला दबाने से युवक की मौत हुई उसे मार्शल आर्ट में रियर नेक्ड चोकहोल्ड कहते हैं. इसमें इस तरह गले को पकड़ा जाता है कि आक्सीजन सप्लाई रुक जाए और शख्स बेहोश हो जाए.
Vazquez नाम के व्यक्ति ने एनबीसी न्यूज को बताया कि जब ये घटना हुई तो वह ट्रेन में ही थे. उन्होंने आगे बताया कि जब पीड़ित व्यक्ति सबवे ट्रेन में आया था तब वह अजीब सा बर्ताव कर रहा था और चीख रहा था. वो कह रहा था मुझे भूख लगी है , प्यास लगी है, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, चाहे तो जेल भेज दो .
उन्होंने आगे बताया कि उसके इस बर्ताव से ट्रेन में बैठे लोग डर गए. इसी दौरान एक व्यक्ति ने आगे बढ़कर पीछे से उसका गला पकड़ा और उसे रोका. उसने 15 मिनट तक उसे इसी तरह पकड़े रखा. जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब वह बेहोश हो चुका था, बाद में उसकी मौत हो गई.