scorecardresearch
 

राजग बिहार में सत्ता से बेदखल हो जाएगा: लालू

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बिहार की नीतीश कुमार सरकार पर 2005 के विधानसभा चुनाव में किये गये वादे को पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आगामी चुनाव में राजग सरकार सत्ता से बेदखल हो जाएगा.

Advertisement
X

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बिहार की नीतीश कुमार सरकार पर 2005 के विधानसभा चुनाव में किये गये वादे को पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आगामी चुनाव में राजग सरकार सत्ता से बेदखल हो जाएगा.

लालू ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘गांवों में जाकर आप खुद देखिये कि वर्तमान व्यवस्था के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए क्या किया गया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यदि अगली बार राजद-लोजपा गठबंधन की सरकार बनती है, तो ठेके पर नियुक्ति प्रणाली को खत्म कर सभी नियुक्तियां नियमित की जाएंगी.’’

Advertisement
Advertisement