आरजेडी सुप्रीमो एवं पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद ने स्वीकार किया कि वर्ष 2000 में राबड़ी देवी की सरकार को बचाने के लिए बिहार में कांग्रेस का समर्थन लेना और बाद में मनमोहन सिंह सरकार को समर्थन देना उनकी बड़ी भूल थी.
बिहार यात्रा के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी ने यह कहा था कि बिहार में कांग्रेस और आरजेडी का गठबंधन एक भूल थी. इस पर जहानाबद में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए लालू ने फोन पर बताया कि उससे भी बड़ी भूल वर्ष 2000 में राबड़ी देवी की सरकार को बचाने के लिए बिहार में कांग्रेस से समर्थन लेना और बाद में मनमोहन सिंह सरकार को समर्थन देना था. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक शक्तियों को सत्ता से बाहर रखने के लिए बिहार में आरजेडी की पिछली सरकार ने कांग्रेस से समर्थन लिया था और केंद्र में आरजेडी ने कांग्रेस को समर्थन दिया था.
बिहार में आरजेडी-एलजेपी गठबंधन के लिए कांग्रेस को खतरा नहीं मानते हुए लालू ने कहा कि पूरा देश जानता है कि राजनीतिक मजबूरियों के कारण संकट में आई केंद्र की कांग्रेस सरकार को बचाने के लिए उन्होंने क्या कुर्बानियां दी हैं. राहुल गांधी द्वारा बिहार में कांग्रेस और आरजेडी के गठबंधन को एक भूल बताए जाने पर लालू ने कहा, उन्हें ऐसा कहने का नैतिक अधिकार नहीं है.