आम तौर पर लोग कुत्ते- बिल्ली को घर में पालते हैं लेकिन इस मामले में कुछ लोगों को शौक थोड़े अजीब होते हैं. ऐसे लोग शो बाजी में खूंखार जानवर तक पाल लेते हैं और उसके खतरे को नजरअंदाज कर देते हैं.हाल में ऐसी ही एक लड़की का वीडियो वायरल हुआ है जो डरा देने वाला है.
इसमें दुबई की सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर नादिया खार पब्लिक प्लेस पर एक खूंखार बाघ को लेकर कुत्ते की तरह टहला रही है. उसने बाघ के गले में चेन बांधी हुई है और एक सिरा हाथ में पकड़ा हुआ है. बाघ जैसे जीव को इस तरह घुमाना कोई आम बात नहीं है. ऐसे में ये वीडियो लोग का खूब ध्यान खींच रहा है. लड़की ने रग पैंट पहनी हुई है.
वीडियो कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था. पोस्ट किए जाने के बाद से, इसे लगभग छह मिलियन बार देखा जा चुका है, और यह संख्या लगातार बढ़ रही है. पोस्ट पर ढेरों लाइक्स और कमेंट्स भी हैं.
एक व्यक्ति ने लड़की की रग पैंट का मजाक उड़ाते हुए कहा,'ऐसा लगता है कि निकलने से पहले उसकी बाघ से लड़ाई हुई थी.'एक ने लिखा,'आपको बाघ को चिड़ियाघर या जंगल में लौटाना होगा. यह कोई पालतू जानवर नहीं है. यह सीमेंट कंक्रीट पर चलने वाला जीव नहीं है.'एक ने लिखा- कुछ ज्यादा ही बहादुर हो, मौत हो जाएगी.
बता दें कि कुछ समय पहले पाकिस्तान से ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक शख्स कार के अंदर बाघ को ड्राइव पर ले जा रहा था.