scorecardresearch
 

क्या ये बॉल दूसरी दुनिया से आई? शख्स को समुद्र किनारे मिली अजीब चीज, शुरू हुई चर्चा! Photos

ऑस्ट्रेलिया के एक सी बीच पर एक शख्स को अजीब सी चीज मिली. ये किनारे पर बहकर आई एक भारी मेटल बॉल थी. शख्स ने कहाड मुझे इसे देखकर पता चला कि ये मेटल कभी बेहद गर्म रहा होगा और संभव है कि ये दूसरी दुनिया से आया है.

Advertisement
X
फोटो- facebook
फोटो- facebook

दुनिया में कई बार कुछ ऐसी चीजें मिल जाती हैं जिनके अस्तित्व के बारे में समझना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में इसे दूसरी दुनिया या एलियन से जोड़कर भी देखा जाता है. इसी तरह जब हाल में  एक शख्स को ऑस्ट्रेलिया के एक बीच पर बहकर आई अजीब सी चीज मिली तो वह हैरान रह गया. फिल मोरिस नाम को शख्स को क्वींसलैंड के बीच पर मेटल की गोल सी चीज मिली.  

दूसरी दुनिया से आई गेंद

उनका मानना ​​​​है कि यह एक मानव रहित रॉकेट का टुकड़ा हो सकता है, लेकिन हजारों तस्वीरों और घंटों की खोज के बाद, उन्हें अहसास हुआ कि एक दशक पहले नामीबिया में एक ऐसे ही मेटल की गेंद पाई गई थी. नामीबिया की तस्वीर देखकर मॉरिस ने दावा किया कि ये बिलकुल सेम थी. मोरिस ने कहा - ये दूसरी दुनिया से आई हुई गेंद सी लगती है.

'मेटल कभी बेहद गर्म रहा होगा'
 
याहू से बात करते हुए, मॉरिस ने कहा- "मुझे इसे देखकर पता चला कि ये मेटल कभी बेहद गर्म रहा होगा. मेरा मानना ​​​​है किनारे पर बहने से पहले ये कहीं से दुर्घटनाग्रस्त होकर समुद्र में आई है.  उन्होंने इस गेंद को देश भर के समुद्र तटों की चार दशकों की खोज में सबसे खास बताया है. 

Advertisement

एलियन से जुड़ी हो सकती है

हालांकि अधिकारियों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि लोगों को इस गेंद से दूर रहना चाहिए क्योंकि हमें इसके ओरिजन का कुछ पता नहीं है. मोरिस की इस खोज को लेकर कुछ लोगों का मानना ​​है कि यह किसी दूसरे ग्रह की या एलियन से जुड़ी वस्तु है, जबकि कई लोगों ने इसे मैन मेड बताया है.

बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में ग्रीन हेड समुद्र तट के पास जुलाई में एक दो मीटर लंबा और चौड़ा सिलेंडर बहकर किनारे पर आ गया था. ऑस्ट्रेलियाई अंतरिक्ष एजेंसी ने तब खोज पर ध्यान दिया और वस्तु की "सबसे संभावित" उत्पत्ति की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि ये संभवतः एक ठोस रॉकेट मोटर केस है". 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement