अपनी 7 साल की बेटी को बचाने के लिए एक मां जंगली जानवर से भिड़ गई. बेटी स्कूल जाने के लिए सुबह-सुबह घर से निकल रही थी. तभी रैकून (Raccoon) ने उस पर हमला कर दिया. डर के मारे बेटी चीखने-चिल्लाने लगी. उसकी आवाज सुनकर मां बाहर निकल आई. बाहर का मंजर देखकर उसके होश उड़ गए. हालांकि, अपनी जान पर खेलकर मां ने बेटी को रैकून से बचा लिया.
बता दें कि रैकून उत्तरी अमेरिका में पाया जाने वाला एक जानवर है. इसकी लंबाई 40 से 70 सेंटीमीटर होती है और इसका वजन 4 से 9 किलो तक होता है. 2 दिसंबर को इसी रैकून ने अमेरिका के कनेक्टिकट (Connecticut) में एक 7 साल की बच्ची पर जानलेवा हमला कर दिया.
फॉक्स न्यूज के मुताबिक, बच्ची का नाम रेली मैकनामारा है. रैकून के हमले के बाद उसकी चीख सुनकर मां घर के बाहर आ गई थी. फिर उसने अपने हाथों से रैकून को खींचकर रेली से अलग किया. मां ने रैकून को नचाकर दूर फेंक दिया. इस दौरान उसने अपने जान की परवाह नहीं की. ये पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
Mom protects daughter from raccoon 😮 pic.twitter.com/nrstilnFxU
— Fight Club (@FightClubVideos) December 3, 2022
बताया गया कि रैकून पागल हो चुका था. उसने रेली के बाएं पैर में अपने पंजे से चोट पहुंचाई थी. रेली खुद को जंगली जानवर से छुड़ाने के लिए संघर्ष कर रही थी. वहीं, रैकून उसे काटने की कोशिश कर रहा था. हालांकि, गनीमत रही समय रहते रेली की मां माउकर पर पहुंच गई.
रैकून के हमले के बाद रेली को अस्पताल ले जाया गया. वहां उसकी चोट का इलाज करने के साथ रेबीज की भी जांच की गई. अब वह घर आ गई है.