अमेरिका में 26 साल की एक महिला शराब पीकर गाड़ी चला रही थी. उसके साथ उसकी 4 साल की बच्ची भी थी. महिला ने गाड़ी को एक नहर में घुसा दिया. उसकी बेटी पिछली सीट पर ही थी. उसने गाड़ी और बेटी को नहर में ही छोड़ दिया. इसके बाद वह गाड़ी से निकली और सीधे अपने घर चली गई.
मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, 8 मार्च को कैलिफोर्निया के ओकडेल की जूलियट मैरी अकोस्टा की कार मोडेस्टो के पूर्व में एक छोटे से शहर हिकमैन के पास एक नहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. पुलिस के अनुसार, जब यह घातक हादसा हुआ, तब अकोस्टा ने कानूनी सीमा से लगभग तीन गुना अधिक शराब पी रखी थी और गाड़ी चला रही थी.
मां पर लगा बेटी की हत्या का आरोप
अकोस्टा पर शुरू में नशे में गाड़ी चलाने का आरोप लगाया गया था, लेकिन अभियोक्ताओं ने शुक्रवार 11 अप्रैल को उस पर अतिरिक्त आरोप लगा दिए. अकोस्टा पर हत्या, वाहन दुर्घटना, नशे में गाड़ी चलाने के साथ ही खुद की बेटी की हत्या का भी आरोप लगाया गया है. आरोपी मां को इस अपराध के लिए आजीवन कारावास की सजा हो सकती है.
हादसे के बाद चाचा ने बच्ची को आधे डूबे गाड़ी से निकाला
पुलिस आधिकारियों ने बताया कि नहर में गाड़ी घुसाने के बाद मां गाड़ी से किसी तरह निकली और सीधे घर चली गई. बच्ची को कुछ उसके चाचा ने गाड़ी से निकाला और अस्पताल ले गए. अगले दिन बच्ची की मौत हो चुकी थी.