scorecardresearch
 

कुश्ती का ऐसा दांव कि 'टूट' गई गर्दन, तालियों के बीच पहलवान ने तोड़ा दम

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक दंगल के दौरान पहलवान की गर्दन टूट गई. गर्दन टूटने के चंद मिनट में ही पहलवान की मौत हो गई. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
दंगल के दौरान पहलवान की मौत
दंगल के दौरान पहलवान की मौत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उत्तराखंड के महेश की मौत
  • सात दिन पहले का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में दंगल के दौरान पहलवान की गर्दन टूटने का वीडियो वायरल हो रहा है. इस घटना के चंद मिनट बाद ही पहलवान की मौत हो गई. ये वीडियो ठाकुरद्वारा के ग्रामीण इलाके का बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस अधिकारी ऐसी किसी घटना की जानकारी से इनकार कर रहे हैं.

यह हादसा मुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा कोतवाली इलाके के गांव फरीदपुर में 2 सितंबर को आयोजित मेले में कराए गए दंगल में हुआ. यहां कुश्ती के मैदान में स्थानीय और उत्तराखंड के पहलवान मुकाबले के लिए आये थे. वायरल वीडियो में कुश्ती के मुकाबले के लिए उत्तराखंड के काशीपुर निवासी महेश और स्थानीय पहलवान साजिद दंगल के मैदान में आमने सामने दिखाई दे रहे हैं.

मुकाबला शुरू होता है जिसमें साजिद पहलवान महेश पहलवान को कुछ ही सेकंड में उठाकर गर्दन के बल जमीन पर पटक देता है. लोग तालियां बजाने लगते हैं, लेकिन उधर चित्त हो चुका महेश बेहोश हो जाता है, साजिद उसकी गर्दन को जोर-जोर से हिलाकर अलग हट जाता है, लेकिन वहां मौजूद कुछ लोग जैसे भांप जाते हैं.

वे महेश को उठाने की कोशिश करते हैं, लोग अपने तरीके से उसकी गर्दन सही करने की कोशिश करते दिखाई देते हैं. वे महेश को उठाते है तो वो नहीं उठता. बताया जाता है कि कुछ देर बाद महेश की मौत भी हो जाती है. 

Advertisement

महेश की मौत गर्दन टूटने से हुई या कुछ और वजह रही ये साफ नहीं है क्योंकि इस बारे में पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई. मृतक महेश के शव को उसके परिजन अपने साथ ले गए.

हादसे के 7 दिन बाद वीडियो वायरल हुआ तो सबको इस बारे में पता चला. पुलिस अधिकारी का कहना है कि पुलिस को ऐसी किसी भी घटना की जानकारी नहीं दी गई है. अगर कोई शिकायत आएगी तो जांच कराई जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement