scorecardresearch
 

32,000 रुपये में बिक रही मंकी कैप, यूजर्स बोले- ठंड में छूटा पसीना!

ठंड के बीच सोशल मीडिया पर एक मंकी कैप (Monkey Cap) की चर्चा हो रही है. यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर का कहना है कि 'मंकी कैप' की कीमत जानकर ही ठंड में पसीने छूट गए. दरअसल, इस कैप की कीमत 32 हजार रुपये के करीब दिखाई गई है.

Advertisement
X
मंकी कैप को लेकर महिला का ट्वीट वायरल (फोटो- ट्विटर)
मंकी कैप को लेकर महिला का ट्वीट वायरल (फोटो- ट्विटर)

ठंड के सीजन में गर्म कपड़ों की सेल बढ़ी है. लोग स्वेटर, जैकेट, मफलर आदि की खरीदारी कर रहे हैं, ताकि ठंड के सितम से बच सकें. इस बीच सोशल मीडिया पर एक बेहद महंगे मंकी कैप (Monkey Cap) की चर्चा शुरू हो गई. यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर का कहना है कि 'मंकी कैप' की कीमत जानकर ही ठंड में पसीने छूट गए. 

बता दें कि 'मंकी कैप' पर चर्चा की शुरुआत हुई स्वाति नाम की यूजर के ट्वीट से. स्वाति ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया और इसमें Dolce & Gabbana (D&G) कंपनी की 'मंकी कैप' की तस्वीर शेयर की. तस्वीर में 'मंकी कैप' की कीमत 31,990 रुपये लिखी हुई है. D&G एक इतालवी लग्जरी फैशन ब्रांड है.

स्वाति ने जो पोस्ट शेयर किया है उसमें इस ब्रांड का एक खाकी रंग का 'मंकी कैप' दिख रहा है. डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 40 हजार रुपये से घटाकर 31,990 रुपये दिखाई गई है. इसे खरीदने के लिए EMI का भी ऑप्शन दिया गया है. हालांकि, यह कैप वर्तमान में D&G की वेबसाइट पर 'Sold' दिखा रही है. 

यूजर्स बोले- ठंडी में पसीने छूट गए

इस पोस्ट पर यूजर्स ने रिएक्ट करते हुए कहा कि 'मंकी कैप' से भले ही ठंडी ना जाए, मगर इसकी कीमत से जरूर पसीने छूट गए. वहीं, कुछ लोगों ने पूछा कि आखिर इस कैप का खरीददार कौन था. एक शख्स ने लिखा- मेरे दादाजी के पास ठीक ऐसा था. तब इसकी कीमत 20 रुपये थी.

Advertisement

एक यूजर ने लिखा- मैं 100-200 रुपये वाली लेना पसंद करूंगा. दूसरे ने कहा- ये रईसों के लिए है. तीसरे यूजर ने लिखा- OMG, डिस्काउंट के बाद ये रेट है. एक अन्य यूजर ने कहा- मेरा तो सिर चकरा गया. 

फिलहाल, खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 1 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. पोस्ट को ढाई हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं. वहीं, सैकड़ों यूजर्स ने इस पर कमेंट किया है. 

माइनस 50 डिग्री तापमान में रहते हैं यहां के लोग!

Advertisement
Advertisement