अब मुंबइकर पर गिरी है महंगे मोबाइल कॉल की गाज. देश की दूसरी सबसे बड़ी मोबाइल ऑपरेटर कंपनी वोडाफोन ने मुंबई सर्किल में पोस्ट-पेड दर 20 फीसदी बढ़ाकर 1.2 पैसे प्रति सेकेंड कर दी.
उद्योग के एक जानकार कहा, 'वोडाफोन ने पिछले साल अपने प्री-पेड ग्राहकों की कॉल दरें बढ़ाई थी, लेकिन पोस्ट-पेड ग्राहकों के साथ ऐसा नहीं किया गया था. यह कदम उसी संदर्भ में है.'
कंपनी ने कॉल दर एक पैसे से बढ़ाकर 1.2 पैसे प्रति सेकेंड कर दी. बढ़ी हुई दर एक मई से लागू होगी.
पिछले साल भारती एयरटेल ने देश के कुछ हिस्सों में कॉल दरों में 20 से 50 फीसदी तक की वृद्धि कर दी थी. इसके बाद अन्य प्रमुख दूरसंचार कंपनियों ने भी अपनी-अपनी कॉल दरें बढ़ा दी थीं. वोडाफोन ने भी अपने प्री-पेड ग्राहकों के लिए कॉल दर बढ़ाई थी.