scorecardresearch
 

पाकिस्तान में मिनी बिहार... कराची में मिलता है बिहारी जायका, बरकरार है पुरानी परंपरा

पाकिस्तान में आज भी 'मिनी बिहार' नाम की एक जगह है, जहां बिहार की परंपराएं और स्वाद जिंदा हैं. इस जगह का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पाकिस्तान के इस मिनी बिहार में बिहार के पसंदीदा व्यंजन बनाए जाते हैं.

Advertisement
X
पाकिस्तान में 'मिनी बिहार'... कराची में मिलता है बिहारी जायका -Image Credit-@samixstreets
पाकिस्तान में 'मिनी बिहार'... कराची में मिलता है बिहारी जायका -Image Credit-@samixstreets

 पाकिस्तान भले ही भारत से अलग हो गया हो, लेकिन दोनों देशों की जड़ें आज भी एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैं. दोनों मुल्कों में एक जैसी संस्कृति, रिवाज और परंपराओं की झलक साफ देखने को मिलती है. इसका एक वजह यह है कि बंटवारे के समय कई लोग पाकिस्तान चले गए, लेकिन उनके अंदर का भारत कहीं नहीं गया.

पाकिस्तान में आज भी 'मिनी बिहार' नाम की एक जगह है, जहां बिहार की परंपराएं और स्वाद जिंदा हैं. इस जगह का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.पाकिस्तान के इस मिनी बिहार में बनाए जाते हैं बिहार के पसंदीदा व्यंजन, कराची में इस तरह संजोई गई हैं अपनी जड़ें.

कराची में है ओरंगी बांग्ला बाजार  

पाकिस्तान के कराची शहर में एक जगह है जिसे ओरंगी कहा जाता है, लेकिन इसके बारे में कहा जाता है कि ये पटना या दानापुर जैसा दिखता है. यहां का खाना, कपड़े और रहन-सहन बिल्कुल बिहार जैसा है.

आइए जानते हैं कि पाकिस्तान के इस मिनी बिहार में खाने-पीने में क्या खास मिलता है. यहां आपको बिहार की फेमस दाल कचौरी मिलती है, और वीडियो में पूरी और सब्जी भी दिखाई देती है.

Advertisement

देखें वायरल वीडियो


पाकिस्तान के कराची शहर में एक जगह है जिसका नाम है ओरंगी. कहा जाता है कि ये इलाका देखने में पटना या दानापुर जैसा लगता है। यहाँ के खाने, कपड़े और रहन-सहन में बिहार की झलक साफ नजर आती है.

आइए जानते हैं पाकिस्तान के इस मिनी बिहार में खाने-पीने के क्या खास इंतजाम हैं. यहां आपको बिहार की फेमस दाल कचौरी मिलती है, साथ ही पूरी और सब्जी का स्वाद भी बिहार जैसा ही होता है।

बिहारी कबाब और गोश्त पुलाव का स्वाद

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक पाकिस्तानी यूट्यूबर कराची के इस मिनी बिहार के बारे में बता रहा है. सड़कों पर बिहारी कबाब भी दिखाई दे रहा है, जो बिहार की एक खास डिश है। इसके अलावा यहाँ गोश्त पुलाव भी मिलता है.

यहां के लोगों के बोलने का लहजा भी बिहारी अंदाज में है, जो बिल्कुल भारत के बिहार जैसा महसूस होता है. वीडियो में एक दुकान के मालिक बिहारी स्टाइल में कहते हैं-देखते ही कस्टमर के मुंह में पानी आ जाएगा.इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर खूब पसंद कर रहे हैं, और यह तेजी से वायरल हो रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement