मियामी में एक मॉडल ने क्रिसमस पर सिंगल लड़कों के लिए स्टैंड-इन गर्लफ्रेंड बनने का ऑफर पेश किया है. उनका कहना है कि सही कीमत चुकाने वाले पुरुषों के लिए वह उसकी प्रेमिका के रूप में डिनर पर उसके परिवार से मिलने जा सकती हैं.
29 वर्षीय जेसनिया रेबेका ने कहा कि मुझे पारिवारिक क्रिसमस डिनर में स्टैंड-इन गर्लफ्रेंड बनने के लिए पैसे मिलने पर मैं बर्तन भी धो दूंगी. बस इसके लिए कुछ ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. रेबेका खुद को हर बैचलर की विशलिस्ट में खुद को सबसे ऊपर रखती हैं.
घर पर लव लाइफ से जुड़े सवाल से बचने का बेहतरीन उपाय
उनका कहना है कि जब सिंगल पुरुष छुट्टियों के लिए घर जाते हैं, तो उन्हें अक्सर अपने लव लाइव के बारे में सवालों से बचने के लिए मजबूर होना पड़ता है. ऐसे में रेबेका ने ऐसे सिंगल्स के लिए कुछ पैकेज पेश किया है.
हर घंटे के देने होंगे 12 हजार रुपये
मियामी की इस महिला सोशल मीडिया पर अपने क्रिसमस गर्लफ्रेंड पैकेज की घोषणा की है. इसमें कुछ सेवाओं की कीमत $150 (12 हजार रुपये) प्रति घंटे से शुरू होता है. उन्होंने कहा कि मैं सिंगल पुरुषों की छुट्टियों के लिए एक बेहतरीन सेवा प्रदान कर रही हूं. इसमें तीन अलग-अलग पैकेज हैं.
मॉडल ने पेश किया तीन पैकेज
सिल्वर पैकेज चुनने वाले सिंगल पुरुषों को जेसनिया को $250 (21 हजार रुपये ) का भुगतान करने के साथ-साथ उसे एक उपहार देना पड़ेगा. बदले में रेबेका उस लड़के के परिवार के साथ उसकी गर्लफ्रेंड बनकर दो घंटे के लिए खाना खाने और कुछ चुटकुले सुनाने के लिए आएंगी.
गोल्ड पैकेज में तीन घंटे रहेंगी साथ
वहीं गोल्ड पैकेज के लिए $450 (38 हजार रुपये) चुकाने होंगे. इसके तहत जेसेनिया क्रिसमस के दिन तीन घंटे पैसा देने वाले के साथ उसके घर पर रहेंगी. इस दौरान वह एक प्यारी कहानी गढ़ेंगी कि वह भुगतान करने वाले व्यक्ति से कैसे मिली, ताकि उसके परिवार को पता न चले कि वह किराए पर उसकी गर्लफ्रेंड बनी है.
50 हजार रुपया चुकाने पर मिलेगा एक किस
वहीं तीसरा प्लेटिनम पैकेज है. इसके लिए $600 (50 हजार रुपये) का भुगतान करना होगा. इस पैकेज के तहत वह छह घंटे तक एक प्यारी प्रेमिका बनकर लड़के के घर पर रहेगी. उसके परिवार के सामने आई लव यू भी कहेगी और उसके गाल पर किस भी करेगी. साथ ही खाने के बाद परिवार के लिए बर्तन धोने का काम भी करेगी, ताकि वह हर इंच एक समर्पित प्रेमिका की तरह दिखे.
सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे कमेंट
रेबेका ने अपने इस ऑफर को एक्स पर शेयर किया है. इस पर कई सारे यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. कुछ उत्साहित युवकों ने लिखा कि वे जेसेनिया के करीब आने के लिए लाइन में खड़े होंगे और अपनी जेबें खाली कर देंगे. एक ने इसे अदभुत सौदा बताया. वहीं एक यूजर ने लिखा है मुझे 'प्लेटिनम' पैकेज में और भी कुछ चाहिए.