मेटावर्स यानी 3D वर्चुअल वर्ल्ड की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही हैं. करोड़ों रुपये में मेटावर्स में जमीन, घर, मॉल, दुकान, जहाज वगैरह की खरीदारी की जा रही हैं. लेकिन इसी बीच एक ऐसे महल की भी बिक्री हो रही है जो न सिर्फ मेटावर्स में होगी, बल्कि इसके मालिक रियल में भी इस महल में रह सकेंगे.
इस महल को ब्रिटेन के Surrey में तैयार किया जाएगा. नाम होगा Hampton Hall. इसमें 11 बेडरूम सहित 70 कमरे होंगे. महल खास तौर से सुरक्षित होगी और खिड़कियां बुलेटप्रूफ होंगी. इसकी कीमत करीब 294 करोड़ रुपये रखी गई है. खरीदार को रियल महल के साथ-साथ मेटावर्स में इस महल का रेप्लिका भी दिया जाएगा. Stately Homes प्रोपर्टी डेवलपर कंपनी इसका निर्माण कर रही है. खरीदार को कॉपीराइटेड ब्लूप्रिंट और वर्चुअल वर्जन दिया जाएगा. घर को वर्चुअल दुनिया में डाउनलोड किया जा सकेगा. रियल महल का क्षेत्रफल 2,704 स्कॉयर मीटर होगा.
इसमें इंडोर गेम्स की व्यवस्था, थियेटर, जिम, स्विमिंग पूल, बड़ा गार्डेन, गेमिंग रूम और बुलेटप्रूफ विंडो जैसी कई सुविधाएं दी गई हैं. यह 11-बेडरूम वाला महल ब्रिटेन के Oxshott, Surrey में 1.3 एकड़ प्लॉट में बनाया जाएगा.
जब मेटावर्स में 32 करोड़ में बिकी जमीन
हाल के समय में वर्चुअल लैंड की कीमतों ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है. रिपब्लिक रियलम (Republic Realm) कंपनी द सैंडबॉक्स मेटावर्स (Sandbox Metaverse) में रिकॉर्ड 32 करोड़ रुपये में डिजिटल संपत्ति खरीद चुकी है. द वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, रिपब्लिक रियलम कंपनी, जो वर्चुअल रियल एस्टेट और अन्य डिजिटल संपत्तियों में निवेश करती है, ने अटारी एसए (Atari SA) से यह जमीन खरीदी है. ये अब तक की सबसे बड़ी मेटावर्स संपत्ति बिक्री बताई जा रही है.
इससे पहले Tokens.Com की सहायक कंपनी ने लगभग 18 करोड़ रुपये में डिजिटल लैंड का एक टुकड़ा खरीदा था. लेकिन इसके बाद रिपब्लिक रियलम ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 32 करोड़ में डिजिटल लैंड खरीदकर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया.
बढ़ रही है मेटावर्स में दिलचस्पी?
गौरतलब है कि ये खरीद-बिक्री Metaverse में हिस्सेदारी के लिए बढ़ती इच्छा को रेखांकित करती है. Crypto एसेट मैनेजमेंट फर्म ग्रेस्केल का कहना है कि मेटावर्स में सालाना 1 ट्रिलियन डॉलर के राजस्व की संभावना है.
वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक, रिपब्लिक रियलम के पास डिजिटल लैंड के लगभग 2,500 प्लॉट हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी दूसरी बार वर्चुअल होम या मॉल को डिजाइन करने के लिए एक आर्किटेक्ट को भुगतान करेगी और फिर उन्हें बनाने के लिए गेम डेवलपर को नियुक्त करेगी. इस कंपनी ने Atari के साथ मिलकर The Sandbox पर खरीदी गई कुछ संपत्तियों को विकसित करने की योजना बनाई है.
4 करोड़ में बिका 'क्रूज'
डिजिटल संपत्ति की खरीदारी के क्रम में एक Mega Yacht (क्रूज) सिर्फ 4 करोड़ 87 लाख रुपये में बिक गया. यह सैंडबॉक्स वर्चुअल गेमिंग (Sandbox Virtual Gaming) की दुनिया में अब तक बेचा गया सबसे महंगी संपत्ति बन गई है. रिपोर्ट के अनुसार, इस अल्ट्रा-लक्जरी Yacht में तमाम सुविधाओं के साथ एक डीजे फ्लोर, दो हेलीपैड, एक छोटा पूल भी है.
बता दें कि सैंडबॉक्स एक वर्चुअल दुनिया है, जहां लोग अपने गेमिंग अनुभवों का निर्माण, स्वामित्व और मुद्रीकरण कर सकते हैं. साथ ही एनएफटी (NFTs) जैसी डिजिटल संपत्ति भी बना सकते हैं और उन्हें बाज़ार में बेच कर सकते हैं.
कहा जा रहा है कि मेटावर्स भी एक ऐसी दुनिया होगी, जहां सब कुछ वर्चुअल होगा और यूजर्स एकदूसरे से 'वर्चुअल रिएलिटी' में जुड़ सकेंगे.