कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. सब अपने-अपने घरों में कैद हैं. हर कोई कुछ ना कुछ करके घर पर बैठकर ही अपना मन बहला रहा है. इसी बीच मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो इलेक्ट्रिक गिटार बजा रहे हैं. उनका यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
दरअसल, करीब 46 सेकेंड के वीडियो में CM संगमा इलेक्ट्रिक गिटार पर लंदन के बैंड 'आयरन मेडन' के एक गीत 'वेस्टेट इयर्स' की धुन बजा रहे हैं. यह गीत 'समव्हेयर इन टाइम' एल्बम का है जिसे 1986 में रिलीज किया गया था.
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को पोस्ट करते ही यह वायरल हो गया. वीडियो के साथ संगमा ने लिखा, 'तीन दिन के व्यस्त विधान सभा सत्र के बाद आयरन मेडन के साथ तनाव मुक्त हो रहा हूं., लंबे समय के बाद गिटार बजा रहा हूं तो मुझे लगता है कि कुछ गलतियां हो सकती हैं.
इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जबरदस्त तरीके से प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कोई उन्हें लीजेंड बता रहा है तो कोई उन्हें टैलेंटेड बता रहा है. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, कोनराड संगमा शानदार मुख्यमंत्री हैं, वह बाइक राइडिंग भी करते हैं.