scorecardresearch
 

ये है सबसे मजबूत बालों वाली महिला! करती है हैरान करने वाले स्टंट

इंग्लैंड के लिवरपूल की रहने वाली एक कलाकार क्लो वॉल्श एक फेमस हेयर हैंगर हैं. वह अपने बालों से इतने कमाल के करतब दिखाती हैं कि देखने वाले भी हैरान रह जाते हैं. वह अब तक कई देशों में अपनी इस अनोखी कला का प्रदर्शन कर चुकी हैं.

Advertisement
X
(Image: instagram.com/chloejwalsh8)
(Image: instagram.com/chloejwalsh8)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंग्लैंड की क्लो वॉल्श के करतब देखकर हो जाएंगे हैरान
  • बालों को हुक में फंसाकर पूरे शरीर को हवा में झुलाती हैं

क्या आपने कभी पेशेवर हेयर हैंगर के बारे में सुना है? इंग्लैंड के लिवरपूल की रहने वाली एक कलाकार क्लो वॉल्श एक फेमस हेयर हैंगर हैं. वह साल 2014 से सर्कस में काम कर रही हैं. पहली बार उन्होंने एक शो गर्ल के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन जल्द ही उन्होंने अपनी पहचान एक पेशेवर हेयर हैंगर के रूप में बना ली.

31 वर्षीय वॉल्श अपने बालों से इतने कमाल के करतब दिखाती हैं कि देखने वाले भी हैरान रह जाते हैं. वह अपने बालों को हुक में फंसा कर उसी के सहारे अपने पूरे शरीर को हवा में झूलाती हैं. यही नहीं, वह इस दौरान कई ऐसे कारनामे दर्शकों को दिखाती हैं कि वे तालियां बजाते नहीं थकते.

'डेली स्टार' से बातचीत में उन्होंने बताया कि सर्कस में एक हेयर हैंगर के रूप में उनका जीवन कैसा रहा. उन्होंने बताया कि बचपन से ही उन्हें नाचने का बहुत शौक था. वॉल्श ने बताया, ''जब मैंने सर्कस ज्वाइन किया तब मुझे उसके बारे में बिल्कुल भी नहीं पता था. बस मैं अपने डांस के दम पर वहां काम करने पहुंची थी. मैंने यूनिवर्सिटी से डांस में डिग्री भी ली है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे कभी एक सर्कस में काम करना पड़ेगा.''

Advertisement

उन्होंने कहा, ''मैंने मूल रूप से एक डांसर की ही ट्रेनिंग ली थी और साल 2014 में मैं एक शो गर्ल के रूप में सर्कस में शामिल हुई. लेकिन मुझे बाद में कुछ नया करने का मन हुआ. मैंने फिर काफी मेहनत करके हेयर हैंगिंग की प्रैक्टिस की. और जब मैं हेयर हैंगिंग को अच्छे से करने लग पड़ी तो मैंने इसे लोगों के सामने भी करना शुरू कर दिया.''

(Image: Tiktok/chloejwalsh8)
(Image: Tiktok/chloejwalsh8)

वॉल्श ने बताया कि हेयर हैंगिंग में आपके शरीर का पूरा भार आपके बालों पर ही होता है. आपके बालों को एक मेटल की रिंग से बांध दिया जाता है. इसके लिए भी एक तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है ताकि आपके बाल उससे खुल ना जाएं. उन्होंने कहा, ''अब मुझे हेयर हैंगिंग से इतना प्यार हो गया है कि आगे चलकर मैं अपने बच्चों को भी इसे सिखाउंगी.''

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Chloe Jayne (@chloejwalsh8)

अपनी इस अद्भुत कला के चलते वॉल्श ने साउथ अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में परफॉर्म किया है. उन्होंने बताया कि इस कला के कारण 22 साल की उम्र से अब तक वह कई देशों में घूम चुकी हैं. अभी भी मार्च से नवंबर तक वह अलग-अलग स्थानों में जाकर परफॉर्म करती हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अब तक वह इतना घूम चुकी हैं कि उन्होंने एक आम जिंदगी में होने वाली काफी चीजों को मिस कर दिया है. जैसे शादियां और बर्थडे फंक्शन्स वगैरह.

Advertisement
(Image: instagram.com/chloejwalsh8)
(Image: instagram.com/chloejwalsh8)

कई बार लोग उनसे सवाल करते हैं कि हेयर हैंगिंग करने से अगर उनके बालों में कोई समस्या आ जाए तो? इस पर वॉल्श ने कहा कि ऐसा नहीं होगा क्योंकि वह अपने बालों का बहुत ध्यान रखती हैं, जिसके चलते उनके बाल बहुत हेल्दी हैं. खैर आप भी वॉल्श के खतरनाक हेयर हैंगिंग स्टंट देखना चाहते हैं तो उन्हें टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर फॉलो करके देख सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement