अमेरिकन एक्टर जोना फैल्कन (Actor Jonah Falcon) को एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा. दरअसल, जांच टीम को शक था कि फैल्कन ने अपनी पैंट के भीतर कुछ छुपाया है, इसीलिए सुरक्षाकर्मियों ने उनकी तलाशी ली. मगर जांच में पता चला कि उनका प्राइवेट पार्टी काफी बड़ा (Penis) था, जिसके कारण जोना फैल्कन संदेहास्पद व्यक्ति के तौर पर देखे गए.
आपको बता दें कि स्वीडिश पॉडकास्ट Guldtands के साथ एक इंटरव्यू के दौरान जोना फैल्कन (Jonah Falcon) ने ये कहानी साझा की है. उन्होंने बताया कि ये घटना 2012 में सैन फ्रांसिस्को एयरपोर्ट (Francisco Airport) पर हुई थी. सुरक्षाकर्मियों ने मेरे अंग (पेनिस) के कारण मुझे संदेहास्पद व्यक्ति के तौर पर देखा और लाइन से अलग कर मेरी तलाशी लेने लगे.
फैल्कन कहते हैं- "बड़े पेनिस के कारण मेरी पैंट में असामान्य उभार था, जिसे देख सिक्योरिटी गार्ड ने पूछा तुम्हारी जेब में क्या है? मैंने कहा कुछ नहीं." इसके बाद उसने तलाशी के लिए मुझे लाइन से अलग कर दिया. जांच के बाद उन्होंने पाया कि मैंने पैंट में कुछ नहीं छुपाया था, बल्कि मेरा पेनिस काफी बड़ा था.
कौन हैं जोना फैल्कन?
रिपोर्ट के मुताबिक, 51 वर्षीय जोना फैल्कन एक अमेरिकी एक्टर और टेलीविजन प्रजेंटर हैं. फैल्कन ने 1999 में यह दावा किया था कि उनका पेनिस दुनिया में सबसे बड़ा है. इस दावे के बाद उन्होंने दुनियाभर में सुर्खियां बटोरीं थीं. फैल्कन का दावा है कि उनके पेनिस की लंबाई 8 इंच है और उत्तेजित होने पर इसकी लंबाई करीब 13.5 इंच होती है.
फैल्कन का कहना है कि शरीर के इस अंग के असामान्य बनावट के लिए उन्हें कई बार शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है. इसने मेरे करियर को भी प्रभावित किया है. हालांकि, मैं इसे लेकर कभी निराश नहीं होता.