scorecardresearch
 

कॉकरोच मारने के चक्कर में जो शख्स ने किया, मौत आई और उसे छूकर निकल गई

इस शख्स ने कॉकरोच को भगाने के लिए एक ऐसी चीज का इस्तेमाल किया था. जिसके बाद उसके घर में धमाका हो गया. आग की ऊंची ऊंची लपटों उठने लगीं. बाद में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.

Advertisement
X
कॉकरोच को भगाने के चक्कर में घर में हुआ विस्फोट (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)
कॉकरोच को भगाने के चक्कर में घर में हुआ विस्फोट (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

एक शख्स ने अपने घर में दिखे कॉकरोच को भगाने के लिए वही किया, जो बहुत से लोग करते हैं. लेकिन तरीका ऐसा था कि घर में जोरदार धमाका हो गया. आग की ऊंची ऊंची लपटें उटने लगीं. जिससे ये शख्स भी घायल हो गया. घर का कुछ सामान जल गया.

इस शख्स की उम्र 54 साल है. वो जापान में रहता है. उसने कॉकरोच को भगाने की कोशिश की थी, तभी उसके घर में विस्फोट हो गया. उसने कथित तौर पर बड़ी मात्रा में कीटनाशक का इस्तेमाल कर लिया था.

घटना 10 दिसंबर की आधी रात को हुई. लेकिन इसकी जानकारी दुनिया को अब दी गई है. शख्स हिरोशिमा से लगभग 230 मील दक्षिण-पश्चिम में क्यूशू द्वीप के कुमामोटो शहर में रहता है. पुलिस का कहना है कि इस शख्स को मामूली चोट आई है और उसके घर में रखा एक टेबल भी जल गया है.

हालांकि शख्स के नाम का खुलासा नहीं किया गया है. इंडिपेंडेंट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि इस शख्स को अपने घर में एक कॉकरोच दिखा. जिसे भगाने के लिए उसने बड़ी मात्रा में कीटनाशक का छिड़काव किया.

Advertisement

थोड़ी देर बाद उसके अपार्टमेंट में जोरदार धमाका हुआ. आग की ऊंची लपटें उठीं. इससे बालकनी की खिड़की भी जल गई. जापान के नेशनल कंज्यूमर अफेयर्स सेंटर को कीटनाशक के छिड़काव से हुए विस्फोट संबंधित कई खबरें मिल चुकी हैं.

स्ट्रेट टाइम्स के अनुसार, कीड़ों को भगाने से जुड़े काम करने वाली विभिन्न कंपनियों की रिपोर्ट के अनुसार, बिजली उपकरणों या सॉकेट के पास कीटनाशकों का छिड़काव करने से नुकसान हो सकता है और चोट लगने का खतरा रहता है.

इस घटना की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. कुछ लोग इस बात का मजाक भी बनाते दिखे कि कैसे एक कॉकरोच ने इतना बड़ा नुकसान कर दिया. एक यूजर ने लिखा, 'क्या कॉकरोच मर गया?' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'कॉकरोच जहर से नहीं मरा, वो हंसी से मरा है.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement