ये शख्स अपने दम पर करोड़पति बना है. ये आज के वक्त में न केवल एक फिटनेस इंटरप्रेन्योर है बल्कि एक कंपनी का सीईओ भी है. इसका नाम क्रिस कैवालिनी है. क्रिस ने पुरुषों के लिए सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि अगर वो उनकी बस एक बात मान लेते हैं, तो अमीर बनने में उन्हें ज्यादा देर नहीं लगेगी. 40 साल के क्रिस इससे पहले भी खबरों में आए थे. उन्होंने अधिक वजन वाले पुरुषों को हेल्दी बनने के लिए टिप्स दिए थे. अब उनका कहना है कि पुरुषों को बस एक चीज नहीं करनी चाहिए और उसके बजाय अपनी पर्सनल ग्रोथ, फिटनेस और बिजनेस को बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए.
उनका कहना है कि जिस एक चीज की बात वो कर रहे हैं, वह है अश्लीलता से जुड़ी चीजों से दूरी. चाहे ऐसी कोई एक्टिविटी हो या एडल्ट फिल्में या कोई कंटेंट देखना. अगर पुरुष इन सबसे खुद को एंटरटेन कर रहे हैं, तो उन्हें ये तुरंत बंद कर देना चाहिए. क्रिस कंपनी न्यूट्रिशन सलयूशंस के सीईओ हैं. उनका मानना है कि एडल्ट फिल्में फाइनेंशियल और पर्सनल सक्सेस के रास्ते का रोड़ा हैं. ये पुरुषों को अश्लील गितिविधि की तरफ धकेलने का काम करते हैं. उनका कहना है कि अगर आप अनुशासन में नहीं रह सकते, तो कैसे अपने जीवन पर ध्यान दे पाएंगे. क्रिस अमेरिका के फ्लोरिडा से हैं.
हर चीज में सुधार होता है मुश्किल
उन्होंने कहा कि उनके मुताबिक अश्लील फिल्में देखने से इंसान की प्रेरणा शक्ति कम होती है. उनकी ग्रोथ खत्म हो जाती है. इसके साथ ही वो फिटनेस, परिवार, फाइनेंस या किसी भी अन्य चीज में सुधार नहीं ला पाते. उनका कहना है कि जो वो बोल रहे हैं, वो बात कुछ लोगों को अच्छी नहीं लगेगी. इस बात को वो अच्छी तरह समझते हैं. लेकिन अगर लोग उनकी बात सुनें और केवल दो हफ्ते के लिए भी ये सब बंद कर दें, तो उन्हें एक बड़े अंतर का पता चलेगा.
हजारों डॉलर की फीस लेते हैं क्रिस
क्रिस के इंस्टाग्राम पर एक लाख 46 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं. वो कोचिंग सर्विस के लिए अपने क्लाइंट्स से हर साल 50 हजार डॉलर तक वसूलते हैं. उनका कहना है कि इन अश्लील चीजों के संपर्क में रहने से फिजिकल बॉडी और माइंड पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए आत्म अनुशासन का होना काफी जरूरी है. उन्होंने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि अपने स्वास्थ्य और फिटनेस पर ध्यान दें. ये दोनों चीजें आत्म सुधार के लिए बेहद जरूरी हैं. उन्होंने ज्यादा से ज्यादा पुरुषों को जिम जाने के लिए भी कहा है.