scorecardresearch
 

लड़की के लिए चेहरे पर बनवाया टैटू, ब्रेकअप के बाद पछताया, लोगों से मांगी मदद

शख्स ने कहा कि टैटू को बाएं गाल पर बनाया जाना था, लेकिन दाएं गाल पर बना दिया गया. शख्स ने उस दिन ये अकेला टैटू नहीं बनवाया बल्कि इसके साथ ही तीन और टैटू भी बनवाए थे.

Advertisement
X
शख्स ने लोगों से टैटू हटाने के बारे में पूछा (तस्वीर- सोशल मीडिया)
शख्स ने लोगों से टैटू हटाने के बारे में पूछा (तस्वीर- सोशल मीडिया)

किसी के प्यार में टैटू बनवाना कोई नई बात नहीं है. लेकिन ऐसा जल्दबाजी में करना भारी पड़ सकता है. जैसा कि इस शख्स के साथ हुआ है. उसने फेसबुक पर टैटू की तस्वीर पोस्ट की है. उसका कहना है कि वो अब इसे हटवाना चाहता है.

शख्स ने कहा, 'ये मेरा पहला टैटू है, जो मैंने अपनी एक्स के लिए तब बनवाया था, जब मुझे उससे मिले तीन दिन ही हुए थे. लड़के के मुताबिक हमारी बात नहीं बनी और हम टॉक्सिटी की परिभाषा थे.'

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, तस्वीर में शख्स के दाएं गाल पर काले रंग का छोटा का हार्ट शेप का टैटू दिख रहा है. जो ठीक उसकी आंख के नीचे है.

ये उसकी पूर्व गर्लफ्रेंड के टैटू जैसा बनाया जाना था, लेकिन ठीक से नहीं हो सका. शख्स ने कहा कि टैटू को बाएं गाल पर बनाया जाना था, लेकिन दाएं गाल पर बना दिया गया.

शख्स ने उस दिन ये अकेला टैटू नहीं बनवाया बल्कि इसके साथ ही तीन और टैटू भी बनवाए. उसका कहना है, 'मैं नशे में दुकान पर गया और ये और तीन अन्य टैटू बनवाए.' 

Advertisement

उसने टैटू रिग्रेट नाम के फेसबुक ग्रुप पर पूछा, 'मैं इसे कैसे घर पर या सस्ते में हटवा सकता हूं. लाइन वर्क काफी पतला किया गया है.'

पोस्ट पर उन लोगों का सबसे अधिक ध्यान गया, जिन्हें टैटू बनवाने के बाद पछतावा हुआ है. एक यूजर ने लिखा, 'बहुत से लोग टैटू को हटवाने के लिए लेजर का सहारा लेते हैं.'

एक अन्य यूजर का कहना है, 'जिस दुकान पर तुमने ये बनवाया था, वहां वापस जाओ. बताओ कि तुम्हें किसी ने सलाह दी है कि ये गैर कानूनी तरीके से बनाया गया है. क्योंकि तुम तब नशे में थे. और सलाह दो कि वो तुम्हारे लिए इस पर लेजर करें. गुड लक.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement