scorecardresearch
 

'मुझसे शादी करोगी?' शख्स ने फिल्मी अंदाज में गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज, एयरपोर्ट का VIDEO वायरल

इस अनोखे शादी के प्रपोजल का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया, जो बाद में वायरल हो गया. यशराज छाबड़ा नामक शख्स ने हजारों लोगों के सामने घुटनों के बल बैठकर अपनी गर्लफ्रेंड रिया शुक्ला को प्रपोज किया.

Advertisement
X
शख्स ने गर्लफ्रेंड को एयरपोर्ट पर किया प्रपोज (तस्वीर- इंस्टाग्राम)
शख्स ने गर्लफ्रेंड को एयरपोर्ट पर किया प्रपोज (तस्वीर- इंस्टाग्राम)

प्यार के इजहार से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इसमें बॉलीवुड फिल्मों की तरह एक शख्स अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज करता दिख रहा है. वीडियो ऑकलैंड एयरपोर्ट का है. इस प्रपोजल में एयरपोर्ट प्रशासन ने भी शख्स की मदद की. इस अनोखे प्रपोजल का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया, जो बाद में वायरल हो गया. यशराज छाबड़ा नामक शख्स ने हजारों लोगों के सामने घुटनों के बल बैठकर अपनी गर्लफ्रेंड रिया शुक्ला को प्रपोज किया. 

उन्होंने अपनी पार्टनर के प्रति प्यार का इजहार करने के लिए पैसेंजर अनाउंसमेंट सिस्टम का इस्तेमाल किया और उससे शादी के बारे में पूछा. छाबड़ा ऑकलैंड में एक बैंकिंग स्पेशलिस्ट हैं. वो कुछ ऐसा करना चाहते थे, जिसे उनकी गर्लफ्रेंड कभी न भूले. वहीं शुक्ला ऑकलैंड में एक प्रोजेक्ट मैनेजर के तौर पर काम करती हैं. जब उन्होंने मेलबर्न से फ्लाइट बुक की, तो छाबड़ा ने ये अनोखा प्लान बनाया.

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, छाबड़ा ने ऑकलैंड एयरपोर्ट की अधिकारी लॉरा प्लाट्स से संपर्क किया था. जिन्होंने केक, फूल और परिवार को एयरपोर्ट पर लाने की सारी व्यवस्था की. इस पूरे प्रपोजल को प्रोफेशनल क्रू ने फिलमाया और एयरपोर्ट के सोशल मीडिया हैंडल्स पर पोस्ट किया. 

कई मुश्किलों के बाद पहुंचीं एयरपोर्ट

इस खास दिन की तैयारी करने में छाबड़ा को पूरे एक महीने का वक्त लगा. दूसरी तरफ रिया शुक्ला इस दिन काफी परेशानियों से जूझते हुए यहां तक पहुंचीं. पहले उनकी फ्लाइट रीशेड्यूल हो गई. फिर वो ट्रैफिक के कारण अपनी फ्लाइट ही मिस करने वाली थीं. जब वो ऑकलैंड पहुंचीं, तो पता चला कि उनका सामान नहीं आया है. 

Advertisement

वो सर्विस काउंटर पर इसकी शिकायत करने जा रही थीं. इतने ही उनके परिवार के लोगों ने उनसे कहा कि सामान को भूल जाओ और हमसे मिलने आओ. जब वो यहां पहुंचीं तो उनके बॉयफ्रेंड यशराज छाबड़ा ने घुटनों के बल बैठकर उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया. रिया शुक्ला का कहना है कि वो ये सब देखकर हैरान रह गई थीं. कपल की भारत में शादी करने की योजना है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement