scorecardresearch
 

एक क्लिक और 84 लाख रुपये हो गए गायब! कंगाल बना शख्स

इस शख्स का कहना है कि इसने एक बहुत बड़ी गलती कर दी और एक क्लिक पर ही सब खत्म हो गया. इससे वह काफी परेशान है. उसका सब कुछ खत्म हो गया है. अब उसे मजबूरन अपने माता-पिता के घर जाकर रहना पड़ रहा है. उसने खुद अपनी स्टोरी शेयर की है.

Advertisement
X
शख्स ने ऑनलाइन स्कैम में सबकुछ खो दिया (तस्वीर- पिक्सल्स/सोशल मीडिया)
शख्स ने ऑनलाइन स्कैम में सबकुछ खो दिया (तस्वीर- पिक्सल्स/सोशल मीडिया)

इंसान की जिदंगी को तकनीक ने काफी आसान बना दिया है, लेकिन इसका गलत इस्तेमाल भी हो रहा है. एक सिंगल पिता ने महज एक क्लिक पर अपने जीवनभर की पूंजी खो दी. वह कुछ कर भी नहीं पाए और बैठे-बैठे सब देखते रह गए. इस शख्स का नाम मार्क रोस है. उनका कहना है कि उनके साथ स्कैम हुआ था. इसमें उन्होंने 30,000 डॉलर (करीब 84 लाख रुपये) गंवा दिए. उन्हें एक क्रिप्टोकरेंसी का ऑफर आया था, जिसमें निवेश करने के बदले अधिक रकम देने की बात कही गई थी. लेकिन उनके अकाउंट में कुछ भी नहीं आया. उन्होंने जब मदद मांगने की कोशिश की तो कोई जवाब नहीं मिला.

ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले 54 साल के मार्क एक आईटी वर्कर हैं. मार्क का कहना है, 'हादसे के बाद मैंने सबकुछ गंवा दिया. मेरे पास कैश नहीं थे, न ही नौकरी, मैं सिंगल पिता हूं और अपना किराया भरने तक के पैसे नहीं थे, इसलिए मुझे अपने बुजुर्ग माता-पिता के पास जाना पड़ा. मैं इधर रहा और बाद में मुझे एक और नौकरी मिल गई लेकिन मेरी सारी बचत चली गई है.' उन्होंने कोरोना वायरस महामारी के समय अपने पेंशन अकाउंट से भी सारे पैसे निकाल लिए थे, जो स्कैम के चलते खो दिए.
  
कैसे फंसे धोखेबाजों के जाल में?

मार्क का कहना है कि एक साल पहले उन्होंने टेलीग्राम पर एक बोनस सपोर्ट का वीडियो देखा था. उन्हें संदेह हुआ, लेकिन उन्हें लगा कि दुनिया भर के सैकड़ों लोगों को अच्छा रिटर्न मिल रहा है और उन्हें ऐसे ग्राहकों से बात भी कराई गई, लेकिन उन्हें अब लगता है कि ये सब फर्जी अकाउंट थे. मार्क ने कहा कि उन्होंने अपनी पूरी बचत को एक बार में ट्रांसफर करके बड़ी गलती कर दी थी. उन्हें बाद में एक धोखाधड़ी करने वाले ने कहा कि वह उनके खोए पैसे वापस दिला देगा और बदले में 100 डॉलर ले लिए, लेकिन कोई पैसा नहीं मिला और वे भी चले गए. वह कहते हैं कि अगर उनके माता-पिता नहीं होते, तो वो सड़क पर आ जाते. इस वक्त वह काफी तनाव में हैं. उनके मैसेज के स्क्रीनशॉट भी वायरल हो रहे हैं, जिनमें वह धोखाधड़ी करने वालों से पैसा वापस देने के लिए मन्नतें कर रहे हैं. उन्होंने पुलिस को भी शिकायत कर दी है.

Advertisement

सावधान! WhatsApp पर चल रहा है नया स्कैम

Advertisement
Advertisement