scorecardresearch
 

8 साल से कार में रह रहा शख्स, बताया अब तक कौन से फायदे हुए- VIDEO

Home in Car: इस शख्स का कहना है कि इसने साल 2015 में कार में रहना शुरू किया था. इससे कई फायदे हुए हैं. इसमें सभी तरह की सुविधा मौजूद है. उसके परिवार में पार्टनर और उसकी बेटी है.

Advertisement
X
शख्स ने जिंदगी के आठ साल कार में रहकर गुजारे (तस्वीर- यूट्यूब)
शख्स ने जिंदगी के आठ साल कार में रहकर गुजारे (तस्वीर- यूट्यूब)

इंसान के लिए एक घर में रहना सुरक्षित तो है, लेकिन ये काफी खर्चीला भी होता है. बिजली का बिल, पानी का बिल, मेंटेनेंस समेत तमाम तरह के खर्चे एक घर के साथ ही आते हैं. लेकिन एक शख्स ऐसा भी है, जो 8 साल से कार में रह रहा है.

उसका कहना है कि इससे उसे बहुत से फायदे हुए. अमेरिका के एरिजोना में रहने वाले 32 साल के निकोलस बाउर का कहना है कि उन्होंने पैसा बचाने के लिए ये सब किया है. वो कहते हैं, 'जब आपको किराया न देना पड़ा, बिल न भरने पड़ें, तो इससे खूब पैसा बचता है.' 

कार वाले घर में भी हैं सुविधाएं- तस्वीर- यूट्यूब
कार वाले घर में भी हैं सुविधाएं- तस्वीर- यूट्यूब

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने एक वीडियो में बताया कि कार में रहना एक बेहतर विकल्प रहा. इससे उन्होंने इतना पैसा बचा लिया है कि एक घर भी खरीद सकें. इसके लिए वो केवल अपनी नौकरी पर निर्भर नहीं हैं. कार में रहने के कारण घर का किराया भी खूब बचा है.

बाउर ने कहा कि उन्होंने साल 2015 से कार में रहना शुरू किया था. उस वक्त वो ऑटोमोटिव इंजीनियर थे. उन पर भारी कर्ज हो गया था. वो घर का किराया बचाना चाहते थे. इससे बचने के लिए उन्होंने कार में रहने का फैसला लिया. 

Advertisement
बेटी की वजह से लिया मोबाइल होम (तस्वीर- यूट्यूब)
बेटी की वजह से लिया मोबाइल होम (तस्वीर- यूट्यूब)

उनके पास रहने के लिए अब एक मोबाइल होम भी है. हालांकि कार वाला घर भी पहले की ही तरह है. मोबाइल होम की बात करें, तो इसमें बेड से लेकर लकड़ी की फ्लोरिंग तक सबकुछ है. साथ ही 40 इंच के फ्लैट टीवी और इंटरनेट जैसी सुविधा है. हालांकि बाथरूम को लेकर थोड़ी दिक्कत होती है.

उन्होंने दो मिलिट्री ट्रक को मिलाकर भी एक घर बनाया. लेकिन अपनी पार्टनर के गर्भवती होने के बाद उन्हें एक मोबाइल होम लेना पड़ा. उनके पास अपना पुराना कार वाला घर भी है. साथ ही वो परिवार के साथ मोबाइल होम में भी रहते हैं.

यहां कार पार्क करने की सुविधा है. बाउर ने हाल में अपनी नौकरी खो दी है. उनका कहना है कि वो इस बात से चिंतित नहीं हैं क्योंकि उन्हें न तो किराया देना है और न ही कोई कर्ज है. बाकी खर्चों के लिए उन्होंने अच्छी खासी बचत की हुई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement