सोशल मीडिया पर बाइक स्टंट के वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें कई काफी खतरनाक भी होते हैं. बाइक से कारनामे का एक और वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, लेकिन इस बार बाइक से कोई स्टंट नहीं किया जा रहा है. इसके उलट एक शख्स बाइक के जरिए सिगरेट जला रहा है. आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर बाइक से किस तरह से सिगरेट जला सकते हैं. लेकिन एक शख्स ने ऐसा ही कर दिखाया है, जो वाकई हैरान कर देने वाला है.
अब इस शख्स के वीडियो को इतना देखा जा रहा है कि इसके व्यूज 20 करोड़ से भी पार पहुंच गए हैं. तो आपको बताते हैं कि आखिर इस शख्स ने किस तरह से सिगरेट जलाई है, जिस वजह से इसका वीडियो वायरल हो गया है. तो देखते हैं आखिर इस वीडियो में क्या खास है...
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स पहले बाइक की पेट्रोल टंकी में हाथ डालता है, जिससे उसके हाथ पर पेट्रोल लग जाता है. इसके बाद एक और शख्स बाइक स्टार्ट करता है, लेकिन इसका स्पार्क प्लग हटा देता है. इससे जैसा ही बाइक स्टार्ट होती है तो उसमें चिंगारी निकलती है. इसके बाद जिस शख्स के हाथ में पेट्रोल लगा है, वो शख्स चिंगारी से अपने हाथ पर लगे पेट्रोल पर आग लगा लेता है.
वीडियो में दिख रहा है कि शख्स के इस खतरनाक स्टंट के बाद उसकी उंगुली पर आग लग जाती है और इसके बाद ये शख्स अपने हाथ को लाइटर की तरह इस्तेमाल करता है. फिर आग से सिगरेट जला लेता है. आपने भी शायद ही पहले किसी को देखा होगा कि वो इस तरह से सिगरेट जला रहा हो. अब लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है और काफी लोग इसे शेयर कर रहे हैं.
किसी मीम पेज पर शेयर किया गया ये वीडियो इतना शेयर किया जा रहा है कि इसके व्यूज 20 करोड़ से भी ज्यादा हो गए हैं. इसके अलावा इसे करीब 1 करोड़ लोगों ने शेयर किया है और इसे लगातार शेयर किया जा रहा है. हालांकि, वीडियो पर आ रहे कमेंट्स में कुछ लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग इस हरकत को बेवकूफी बता रहे हैं. हम भी आपसे अपील करते हैं कि आप इस तरह का कोई स्टंट ना करें, जो जानलेवा हो.