सोशल मीडिया पर प्रपोज किए जाने के तमाम वीडियो सामने आए हैं, लेकिन ऐसा वीडियो शायद ही आपने देखा हो. लोग अपने प्रेमी या प्रेमिका को फूल या अंगूठी देकर प्रपोज करते हैं. हालांकि इस मामले में एक शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड को एकदम अलग तरीके से प्रपोज किया. प्रपोज करने के इस तरीके को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. मामला कोलंबिया का है.
यहां एक शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने के लिए लूटपाट का नाटक किया. उसने गुंडे बुलाए, जो अपने साथ हथियार लेकर आए थे. इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है. वीडियो में सबसे पहले एक लाल रंग की कार नजर आती है. तभी बाइक से दो लोग उतरते हैं. जबकि एक शख्स दौड़ता हुआ कार की तरफ आता है.
कार में प्रपोज करने वाला शख्स अपनी गर्लफ्रेंड के साथ था. ये तीनों लोग आकर इन्हें हथियार दिखाते हुए कार से उतरने को बोलते हैं. तभी एक और बाइक आती है और उससे दो लोग उतरते हैं. ये सभी महिला और उसके प्रेमी को कार से बाहर निकालते हैं. इस दौरान महिला काफी डर जाती है.
तभी वो जेब से अंगूठी निकालकर उसे प्रपोज करता है. तब महिला को पता चलता है कि ये एक फर्जी लूटपाट है. और उसके बॉयफ्रेंड ने फर्जी गुंडे बुलाए हैं. वो नाराज होकर उसे मारती है और हैरान दिखाई देती है. फिर अंगूठी पहनती है. इसके बाद दोनों किस करने लगते हैं. वहां मौजूद फर्जी गुंडे इस दौरान कपल के लिए ताली बजाते हैं. इस वीडियो को लेकर लोग कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ऐसा पहली बार नहीं है, जब किसी ने अनोखे तरीके से अपने प्रेमी या प्रेमिका को प्रपोज किया हो. बल्कि इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आते रहे हैं.