scorecardresearch
 

2 गर्लफ्रेंड संग रिश्ते में ये सेलिब्रेटी? तस्वीरें हुईं वायरल

एक सेलिब्रेटी की कथित 2 गर्लफ्रेंड संग घूमने की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. 42 साल के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन डैविड 2020 से खुद से 11 साल छोटी सियान के साथ रिलेशनशिप में हैं. वहीं, अब वे 41 साल की सिंगर हैली के साथ भी रिश्ते में बताए जा रहे हैं. 

Advertisement
X
कथित रूप से 2 गर्लफ्रेंड संग रिश्ते में है बॉक्सर.
कथित रूप से 2 गर्लफ्रेंड संग रिश्ते में है बॉक्सर.

जाने माने प्रोफेशनल बॉक्सर डेविड हाये कथित तौर से दो गर्लफ्रेंड के साथ रिश्ते में हैं. डेविड हाये ब्रिटेन के बेहद मशहूर बॉक्सर रहे हैं. छुट्टियां मनाने के लिए ये सेलिब्रेटी हाल ही में कोस्टा रीका पहुंचे हैं. इससे पहले डैविड एक ही तस्वीर में सियान ओसबोर्न और ऊना हैली के साथ दिखाई दिए थे. 42 साल के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन डैविड 2020 से सियान के साथ रिलेशनशिप में हैं. वहीं, अब वे 41 साल की सिंगर हैली के साथ भी रिश्ते में बताए जा रहे हैं. 

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, नए साल का जश्न मनाने के लिए तीनों मोरक्को भी साथ गए थे. ये इंस्टाग्राम पर भी साथ में तस्वीर शेयर करते हैं. जिसके चलते लोग इनसे तरह-तरह के सवाल पूछते हैं. हालांकि हाल में ही जब डैविड ने सियान का जन्मदिन मनाया तो उसमें हैली नजर नहीं आई थीं. लेकिन तीनों अधिकतर मौकों पर साथ ही दिखते हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by David Haye (@davidhaye)

बीच पर मनाया गर्लफ्रेंड सियान का बर्थडे

डेविड हाये ने कोस्टा रिका के खूबसूरत बीच पर गर्लफ्रेंड सियान का बर्थडे मनाया था. इस दौरान उनके काफी दोस्त भी मौजूद थे. सियान, डेविड से उम्र में 11 साल छोटी हैं. 42 साल के डेविड ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि पार्टनर के 31वें बर्थडे का क्या खूबसूरत लम्हा है.

कैसे हुई हैली से मुलाकात? 

ऐसा कहा जाता है कि डैविड अपने इस रिश्ते को कभी खुलकर स्वीकार नहीं करते हैं. लेकिन वो और सियान, हैली से एक डेटिंग ऐप पर मिले थे. इसके बाद उन्होंने इस लड़की को अपने रिलेशनशिप में शामिल कर लिया. जब उनसे इसे लेकर सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा कि वह अपनी निजी जिंदगी को पब्लिक नहीं करना चाहते. 

Advertisement

Viral Video: बच्ची के साथ उतरी इस मॉडल को देख सब रह गए दंग!

Advertisement
Advertisement