scorecardresearch
 

सूटकेस में घड़ियाल लेकर जा रहा था दूसरे देश, एयरपोर्ट पर हुई चेकिंग तो...

एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक के वक्त लगेज स्कैनर में सूटकेस डालते ही शख्स पकड़ गया. सिक्योरिटी स्टाफ को स्कैनर में सूटकेस के अंदर कुछ अजीब सी चीज दिखाई दी. शक होने पर सूटकेस को खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गए. अंदर एक मीटर लंबा सफेद घड़ियाल था. पकड़ा गया शख्स इसकी तस्करी कर रहा था.

Advertisement
X
बैग में Alligator ले जा रहा था शख्स (सांकेतिक फोटो: Getty)
बैग में Alligator ले जा रहा था शख्स (सांकेतिक फोटो: Getty)

एयरपोर्ट में सिक्योरिटी चेक के दौरान हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स को घड़ियाल (Alligator) ले जाते हुए पकड़ा गया. वह इसे सूटकेस में छिपाकर ले जा रहा था, लेकिन लगेज स्कैनर ने उसकी चोरी पकड़ ली.

जैसे ही चेकिंग करने वालों को सूटकेस में घड़ियाल दिखा एयरपोर्ट (Munich International Airport) में हड़कंप मच गया. फौरन रेस्क्यू टीम को बुलाया गया और घड़ियाल को सूटकेस से निकालकर सही जगह पहुंचाया गया.

मामले में 42 साल के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. 'डेली स्टार' के मुताबिक, आरोपी अमेरिकी नागरिक है और वह जर्मनी से सिंगापुर जा रहा था. उसके सूटकेस में करीब एक मीटर लंबा सफेद घड़ियाल Albino Alligator) था. वह इसकी तस्करी कर रहा था. 

लेकिन म्यूनिख एयरपोर्ट पर चेकिंग के वक्त लगेज स्कैनर में सूटकेस डालते ही वो पकड़ गया. सिक्योरिटी स्टाफ को स्कैनर में सूटकेस के अंदर कुछ अजीब सी चीज दिखाई दी. ऐसे में शक होने पर जब सूटकेस को खोलकर देखा गया तो उनके होश उड़ गए, क्योंकि अंदर एक मीटर लंबा घड़ियाल था. 

Advertisement
सूटकेस में घड़ियाल

बताया गया कि इस तरह के सफेद घड़ियालों से तस्कर 50-60 लाख रुपये कमा लेते हैं. फिलहाल, केस दर्ज कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया और घड़ियाल को चिड़ियाघर में छोड़ दिया गया.  

गौरतलब है कि तस्करी का ये कोई पहला मामला नहीं है. गोल्ड से लेकर सांप-कछुए तक की तस्करी के मामले सामने आ चुके हैं. तस्करी के लिए लोग तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं. लेकिन घड़ियाल की तस्करी ने सबको चौंका दिया है. 

Advertisement
Advertisement