आजकल लोग सोशल मीडिया पर लाइक्स और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए क्या-क्या हथकंडे नहीं अपनाते हैं. लेकिन एक युवक ने जो किया उसके बाद वो सीधे हवालात पहुंच गया.
दरअसल एक इंस्टाग्राम यूजर ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने और 'कूल' दिखने के लिए एक बंदूक और कैश के साथ डांस करता हुआ अपना वीडियो बनाया और उसे शेयर कर दिया.
उस युवक का कूल दिखने का आइडिया उल्टा पड़ गया और वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया. वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि एक व्यक्ति दुकान से कुछ चीजें खरीदने के बाद लाल टोपी में अपने दोस्त की कार की ओर चल रहा है.
जैसे ही वह अपने दोस्त के करीब आता है, वह एक बंदूक निकालता है और सीधे कैमरे की ओर इशारा करता है. फिर वह अपनी जेब से कैश की गड्डी निकालता है और कुछ नोट फर्श पर फेंक देता है.
वीडियो के अंतिम कुछ सेकंड में वह व्यक्ति हाथ उठाकर पुलिस अधिकारियों की ओर पीछे की ओर चल रहा है, जो उसे हथकड़ी लगाने के लिए आगे बढ़ते हैं. हालांकि यह जानकारी नहीं मिल पाई की पुलिस से किसने उस युवक की शिकायत की थी.
हालांकि यह साफ नहीं है कि यह घटना कहां की है लेकिन कुछ रेडिट यूजर्स ने दावा किया कि यह घटना कनाडा में हुई थी. @saycheesetv द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
वहीं वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने दावा किया, "यह पुराना है और कनाडा में कुछ समय पहले हुआ था. गन असली नहीं थी और कोई रैप वीडियो बनाने के लिए इसका सहारा लिया गया था. हालांकि ज्यादातर .यूजर्स ने कहा कि सार्वजनिक वीडियो में बंदूक और पैसे दिखाना उस व्यक्ति की मूर्खता थी.
ये भी पढ़ें: