अक्सर सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो शेयर किए जाते हैं जो बिल्लियों और कुत्तों के बीच साझा किए गए प्यारे पलों को दिखाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है लेकिन इसमें कुत्ते और बिल्ली के प्यारे पलों को नहीं बल्कि कुत्ते को उसके मालिक से मिल रहे प्यार पर बिल्ली को होने वाली जलन को दिखाया गया है.
कुत्ते को गोद में मालिक द्वारा पुचकारे जाने पर वहीं पास में बैठी बिल्ली का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बिल्ली गुस्से में कुत्ते को घूर रही है. इस वीडियो क्लिप के सामने आने के बाद लोगों की हंसी नहीं रुक रही है.
वीडियो को मूल रूप से अगस्त में कुत्ते के इंस्टाग्राम पेज पर साझा किया गया था जिसे हाल ही में इंस्टा पेज बार्केड ने फिर से शेयर किया जिसके बाद यह वायरल हो गया. अब यह वीडियो तेजी से लोगों का अपनी ओर ध्यान खींच रहा है.
यहां देखिए वीडियो
वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, "लगता है हमारे घर में लव ट्रायंगल है. मुझे खतरे की एक हल्की गंध महसूस होती है," शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को 31,000 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं जबकि सैकड़ों लोगों ने इस पर कॉमेंट किए हैं.
वीडियो को लेकर एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, "दोनों आंखें खोलकर बेहतर नींद लें लेडी." "हमेशा अपने पीठ पीछे की जांच करें," कई लोगों ने ज़ोर से हंसते हुए इमोटिकॉन्स साझा कर इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी.
ये भी पढ़ें: