एक शख्स ने करीब 1 करोड़ रुपये खर्च कर 300 आईफोन (iPhone 13s) खरीदे. लेकिन जैसे ही वह एप्पल शोरूम से बाहर निकला उसके साथ लूट की वारदात हो गई. दिन-दहाड़े बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया और मोबाइल फोन से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. मामला अमेरिका के न्यूयॉर्क का है.
मेट्रो यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना सोमवार 1 बजकर 45 मिनट पर हुई थी, जब 27 साल का एक शख्स फिफ्थ एवेन्यू स्थित एप्पल स्टोर (Apple Store) से मोबाइल खरीदने गया था. यहां उसने 98 लाख रुपये से अधिक खर्च कर 300 iPhone 13s खरीदे और फिर इन्हें तीन बैग में भरकर स्टोर से बाहर आ गया.
वह बैग को अपनी कार में रखने ही वाला था कि तभी दो बदमाशों ने उस पर धावा बोल दिया. उन्होंने शख्स से मोबाइल से भरा बैग छीनने की कोशिश की. विरोध करने पर उसके चेहरे पर मुक्कों की बौछार कर दी और एक बैग लेकर मौके से फरार हो गए. इस बैग में 125 आईफोन थे जिनकी कीमत 77 लाख 55 हजार रुपये से ज्यादा थी.
बताया गया कि शख्स एप्पल स्टोर से आईफोन खरीदकर अपनी मोबाइल शॉप में बेचता है. उसकी शॉप अपने इलाके में काफी फेमस है. इसके पहले कभी उसके साथ ऐसी वारदात नहीं हुई. लेकिन सोमवार को उसके साथ ये अनहोनी हो गई.
फिलहाल, पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है और किसी को भी उनकी जानकारी होने पर सूचना देने के लिए कहा है. न्यूयॉर्क जैसे व्यस्त इलाके में ऐसी वारदात ने पुलिस को भी हैरान कर दिया है.