
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें अमेरिका की सड़कों पर लगे 'Made in India' मैनहोल कवर की तस्वीरें दिखाई गई हैं. इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई कि जब अमेरिका में लोकल मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने की बात हो रही है, तो भारत में बना मैनहोल कवर वहां की सड़कों तक कैसे पहुंच गया?
दरअसल, एक व्यक्ति स्टीफन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वॉशिंगटन स्टेट के सिएटल शहर में लगे मैनहोल कवर की एक तस्वीर शेयर की, जिस पर साफ रूप से लिखा था—Made in India. स्टीफन ने इस पोस्ट में सवाल उठाया,
स्टीफन का यह सवाल इतना वायरल हुआ कि देखते ही देखते यह पोस्ट बहस का विषय बन गई. इस चर्चा में अमेरिका और भारत के कई सोशल मीडिया यूजर्स शामिल हो गए.
देखें वायरल पोस्ट
भारत की सराहना और अमेरिका की चिंता
कुछ यूजर्स ने इस मैनहोल कवर को भारत की औद्योगिक क्षमता का उदाहरण बताया, तो वहीं कई अमेरिकी यूजर्स ने इस पर सवाल उठाए। उनका तर्क था कि जब अमेरिका घरेलू निर्माण (लोकल मैन्युफैक्चरिंग) को बढ़ावा दे रहा है, तो फिर ऐसी बुनियादी चीजें भी विदेश से क्यों मंगवाई जा रही हैं?
एक अमेरिकी यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि क्या अमेरिका में अब इतना भी नहीं बन सकता कि हम अपने शहरों के लिए मैनहोल कवर बना सकें? किसी ने इस भारत की तारीफ की.

भारत का समर्थन करने वाले यूजर्स भी आए सामने
वहीं कुछ यूजर्स ने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि भारत की कास्ट आयरन इंडस्ट्री विश्वस्तरीय है, और अमेरिका जैसे विकसित देश भी भारत से सामान मंगवाते हैं, जो कि गर्व की बात है.
वहीं कुछ अमेरिकन ने इसका विरोध भी किया- CIWinning नाम के X यूजर ने लिखा-इंडियन मैनहोल कवर की कीमत जानबूझकर इतनी कम रखी गई कि वह अमेरिकी निर्माताओं की कीमतों को मात दे सके. इसके अलावा, इन मैनहोल कवर को भारत से मंगवाने का मतलब है कि अमेरिकी टैक्सपेयर्स के पैसे से कोई भी अमेरिकी नौकरी नहीं जुड़ी यानी लोकल रोजगार को कोई लाभ नहीं मिला

विनीत नाइक नाम के एक भारतीय यूजर ने स्टीफन को जवाब देते हुए लिखा-भारत, अमेरिका की तुलना में आधे दाम में 6 गुना ज्यादा लौह अयस्क का उत्पादन करता है. इसलिए अमेरिका को मैनहोल कवर एक्सपोर्ट करना भारत के लिए फायदे का सौदा है. इससे अमेरिका को जटिल समस्याओं—जैसे इंजन और हथियार निर्माण पर ध्यान केंद्रित करने का समय मिलता है, जबकि मैनहोल कवर जैसी चीजें भारत के जिम्मे छोड़ी जा सकती हैं.

भारत अमेरिका के लिए तैयार करता है मैनहोल
आपको बता दें,अमेरिका लंबे समय से भारत से मैनहोल कवर का आयात कर रहा है. साल 2007 में द न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट में बताया गया कि कई अमेरिकी शहर सालों से भारत से मैनहोल कवर मंगवा रहे हैं. क्योंकि भारतीय मैन्युफैक्चरर्स अमेरिकी कंपनियों की तुलना में 20 से 60 प्रतिशत सस्ती कीमत पर मैनहोल कवर देते हैं.