
'बचपन वाला प्यार', इसकी बात ही अलग होती है. ये कई बार भुलाए नहीं भूलता है. अब 12 साल बाद 25 साल का एक युवक अपने बचपन वाले प्यार को फिर से तलाश रहा है. दरअसल, ये युवक 12 साल पहले अपनी इस खास दोस्त से मिला था. अब उसकी चाहत है कि एक बार फिर से उसकी एक मुलाकात हो जाए. जब से इस युवक को अपनी इस 'खास' दोस्त के पुराने लव लेटर मिले हैं. तब से वह उससे मिलने के लिए बेसर्बी से इंतजार कर रहा है. उसने फेसबुक पर अपनी इस खास दोस्त के लव लेटर भी पोस्ट कर दिए हैं.

'द सन' के मुताबिक, इस युवक की पहचान 25 साल के जॉर्डन स्कॉट के तौर पर हुई है. वह आखिरी बार अपनी बचपन की प्रेमिका से फ्रांस में 12 साल पहले छुट्टियों के दौरान मिला था. वह वह उससे एक बार फिर मिलना चाहता है. लेकिन दिक्कत ये है कि उसे ये पता नहीं है कि उसकी गर्ल फ्रेंड अभी है कहां? हाल में जॉर्डन को अपनी इस खास दोस्त के ढेर सारे लव लेटर मिले हैं.
फ्रांस में हुई थी मुलाकात
जॉर्डन की अपनी इस दोस्त से मुलाकात (France ) के परपिगनैन (Perpignan) में हुई थी. तब जॉर्डन की उम्र में 14 साल की थी. जॉर्डन के मुताबिक उसको लव लेटर देनी वाली दोस्त का नाम केटी (Katie) था. जॉर्डन तब यॉर्कशायर (Yorkshire ) में रहा था, वहीं केटी का वेस्ट मिडलैंडस (West Midlands) में था. इसके बाद केटी ने जॉर्डन को कई पत्र भेजे थे और अपने प्रेम का इजहार किया था.
फेसबुक पर पोस्ट किए लव लेटर
जॉर्डन ने हाल में केटी के सारे लव लेटर फेसबुक पर पोस्ट कर दिए हैं. जहां उसने लिखा, 'जब मैं ये लेटर पढ़ता हूं तो मेरा दिल टूट जाता है. ऐसा लगता है कि मैंने किसी अपने को खो दिया हो.' जॉर्डन ने कहा कि कुछ समय तक वह एक-दूसरे के संपर्क में रहे लेकिन फिर लॉन्ग डिस्टैंस रिलेशनशिप के कारण एक दूसरे से अलगाव हो गया. लेकिन एक बार फिर उसने फेसबुक पर पोस्ट कर अपनी चाहत जता दी है.