लंदन का एक शख्स इन दिनों चर्चा में है. उसने खुलासा किया है कि उसके रिलेशन 1000 लड़कियों के साथ थे. अब उसे कुछ बातों को लेकर पछतावा होता है और उसने दूसरे लोगों को ऐसा नहीं बनने की सलाह दी है.
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण लंदन के क्रॉयडन निवासी 31 साल के बेनी जेम्स का कहना है कि उन्होंने एक दशक से अधिक समय तक हर सप्ताह एक अलग महिला के साथ संबंध बनाए. अब उन्हें इस बात का पछतावा होता है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया. बेनी का कहना है कि क्योंकि ऐसा करने से सिर्फ नीचे जाने के अलावा आपको कुछ नहीं मिलता है. बाद में एक सामान्य जिंदगी जीना मुश्किल हो जाता है. इससे सिर्फ अकेलापन और अवसाद ही मिलता है.
1000 महिलाओं से रहे हैं बेनी के संबंध
बेनी ने 1,000 से अधिक महिलाओं के साथ संबंध होने का दावा किया है. इसलिए उन्होंने बोनी ब्लू को कड़ी चेतावनी भी दी है कि वह बड़ी गलती करने जा रही हैं. बोनी ब्लू एक मॉडल हैं और उन्होंने 1000 लोगों के साथ संबंध बनाने का रिकॉर्ड कायम करने की बात कही है.
ऐसा करके क्यों अब हो रहा पछतावा
बेनी जेम्स का मानना है कि लोकप्रियता और पैसा कमाने का रोमांच उस अंधेरेपन की भरपाई नहीं कर सकता जो आगे हमारा इंतजार कर रहा है. बेनी एक कंटेंट क्रिएटर हैं. उन्होंने एक दशक तक हर हफ्ते अनगिनत अजनबियों के साथ रंगरेलियां मनाईं —ट्विटर और इंस्टाग्राम के डीएम के जरिए वो महिलाओं से जुड़ते रहे और हफ्ते में चार बार क्लबों में जाकर अलग-अलग लड़कियों से मिलते थे.
क्या अकेलेपन है इस जीवनशैली की वजह
बेनी ने कहा कि उस समय उन्होंने इसे बस जीवन जीना और थोड़ी मौज-मस्ती कहकर टाल दिया था. हालांकि, पीछे मुड़कर देखने पर बेनी स्वीकार करते हैं कि उसकी स्वच्छंद प्रवृत्ति अकेलेपन की असहजता से उपजी थी. वह गुप्त रूप से चिंता और अवसाद से जूझ रहे थे. कई बार तो वह अपने घर से बाहर भी नहीं निकल पाते थे. अपने घटते आत्मसम्मान को बनाए रखने के लिए नशीली दवाओं और शराब का सहारा लेते थे.
बेनी, अब एक पार्टनर के साथ घर बसा चुके हैं और उन्होंने शराब पीने की आदत भी छोड़ दी है. उन्होंने लॉकडाउन के दौरान ज्यादातर समय अकेले रहने के बाद एक नया जीवन शुरू करने का निर्णय लिया.
बोनी ब्लू में क्यों देखते हैं अपनी पुरानी झलक
बेनी ने कहा कि वह बोनी ब्लू में अपने पुराने रूप की झलक देखते हैं. बेनी ने उनसे विनती की है कि इससे पहले कि वह सबसे निचले स्तर पर पहुंच जाए, ऐसी जीवनशैली छोड़ दे. ठीक वैसे ही जैसे उसने किया था.
मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर कैसे पड़ता है बुरा असर
बेनी ने बताया कि वो कभी ईस्टएंडर्स स्टार डैनिएला वेस्टब्रुक के साथ डेटिंग कर चुके थे. उन्होंने स्वीकार किया कि मैं उस समय संभवतः बोनी ब्लू की तरह उसका पुरुष वर्जन था. मैं उससे कहूंगा कि वह भविष्य के बारे में सोचे. 10 साल बाद, इसका आपके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव पड़ेगा? ऐसी जीवनशैली सिर्फ अकेलापन और अवसाद देती है.
बेनी ने कहा कि मेरे दोस्त और परिवार मुझे 'जैक द लैड' के रूप में देखते थे - बाहर जाना, मौज-मस्ती करना. लेकिन अंदर ही अंदर ये सब मुझे अनजाने में प्रभावित कर रहा था, जब तक कि मैं पूरी तरह से बर्बाद नहीं हो गया. मुझे लगता है कि जिस तरह से बोनी आगे बढ़ रही है, उसे बहुत अधिक नकारात्मकता मिलेगी. यह बस बढ़ता ही जाएगा और फिर जब आप आराम से बैठकर सामान्य जीवन जीना चाहेंगे, तो ऐसा करना मुश्किल हो जाएगा.
सामान्य जिंदगी शुरू करना हो जाता है मुश्किल
बेनी ने बताया कि एक समय जब आप रोज अलग-अलग लोगों से मिलते हैं और समय बिताते हैं. ऐसा करना आपकी जीवनशैली बन जाती है. फिर लंबे समय तक ऐसी जिंदगी जीने के बाद, नए सिरे से सामान्य, पारिवारिक और खुशहाल जीवन जीना मुश्किल हो जाता है. क्योंकि ये आपको एकाकी बना देता है.