scorecardresearch
 

35 की उम्र में 10 करोड़ की सेविंग, महिला ने अपनाया ये तरीका!

यह कहानी एक ऐसी महिला की है, जिसका दावा है कि उसने फिजूलखर्ची रोककर 10 करोड़ रुपये बचाए और 35 साल की उम्र में रिटायर हो गई. इस महिला का नाम केटी डोनेगन है.

Advertisement
X
पति एलन के साथ केटी डोनेगन (फोटो- Twitter/AlanDonegan)
पति एलन के साथ केटी डोनेगन (फोटो- Twitter/AlanDonegan)

कपड़े न खरीदकर और महंगे होटलों में खाना न खाकर 10 करोड़ रुपये बचाए जा सकते हैं. यह कहानी एक ऐसी महिला की है, जिसका दावा है कि उसने फिजूलखर्ची रोककर 10 करोड़ रुपये बचाए और 35 साल की उम्र में रिटायर हो गई. इस महिला का नाम केटी डोनेगन है. पिछले दो साल से केटी अपने पति एलन के साथ कई देशों की सैर कर रही हैं.

केटी डोनेगन ने 'द सन' से बात करते हुए कहा कि मेरी मां एलिसन टीचर हैं और पिता क्रिस मार्केट रिसर्चर, हमारे पास आम लोगों की तरह जीवन जीने का पैसा था, लेकिन फैन्सी हॉलीडे या फिर महंगे होटल में खाना खाने का पैसा न था, मैं हमेशा से अपनी पॉकेट मनी को बचाती थी, मैं उसे खर्च करने से ज्यादा देखकर खुश रहती थी.

सस्ती जगह खाना खाया और पैसा बचाया

केटी डोनेगन ने आगे कहा कि शुरुआत में मैंने 9 पाउंड प्रति घंटे (एक पाउंड यानी करीब 100.82 रुपये) के हिसाब से काम किया, इसके बाद में जनवरी 2005 में कोस्टा रिका चली गई और वहां एलन से मुलाकात हुई, फिर मैं यूके लौटी और पढ़ाई करने लगी, इसी दौरान मैंने फिजूलखर्ची रोकी, नए कपड़े नहीं खरीदे, सस्ते रेस्त्रां में खाना खाया और किसी से कर्ज नहीं लिया.

Advertisement

केटी डोनेगन ने बताया कि 2008 में पढ़ाई पूरी करने के बाद हम एलन के मम्मी के पास शिफ्ट हो गए, जिससे हमें घर का डिपॉजिट नहीं देना पड़ा, शुरुआत में मुझे हर साल 28,500 पाउंड की नौकरी मिली, एलन टीचिंग कर रहे थे, हम पैकेट फूड खाते थे, पुरानी गाड़ी चलाते थे और महंगे नाइट आउट की जगह अपने घर पर ही पार्टी कर लेते थे.

दो साल में बचाए 42 हजार पाउंड

केटी डोनेगन ने बताया कि करीब दो साल में हमने 42 हजार पाउंड की बचत की, जिसकी वजह से हमने 167,650 पाउंड के दो बेडरूम फ्लैट का डिपॉजिट दिया. 2013 में हमने शादी की. शादी के लिए लोकल कम्युनिटी हॉल को बुक किया, लोगों को ई-मेल के जरिए इनवाइट भेजा, दोस्तों ने सजावट की और कम खर्चे में शादी की.

केटी डोनेगन ने कहा कि 2014 तक मैं हर साल 58000 पाउंड कमाने लगी, पति की कमाई को लेकर यह 63000 पाउंड हो गया, हमने हर महीने 3 हजार पाउंड की बचत की, 2015 में मैंने शेयर मार्केट में पैसा लगाना शुरू किया और इसका फायदा होने लगा, हमारे पास 2,91,000 पाउंड की बचत हो गई, हमने अपना टारगेट 1 मिलियन पाउंड रखा था.

केटी डोनेगन ने बताया कि 2018 तक हमने 898,000 पाउंड की बचत और इंवेस्टमेंट कर लिया, इस मार्च 2018 से अप्रैल 2019 के बीच हमने अपने इंवेस्टमेंट पर 46,000 पाउंड की कमाई की, हमने एक मिलियन पाउंड के टारगेट को पूरा कर लिया और फिर मैंने 35 साल की उम्र में काम से रिटायरमेंट ले लिया.

Advertisement

केटी डोनेगन बताती हैं कि उन्हें अपने इंवेस्टमेंट से हर साल 65 हजार पाउंड की कमाई होती है. अब केटी डोनेगन और उनके पति एलन ने अपनी नौकरी छोड़ दी है और दोनों अलग-अलग देशों की यात्राओं पर निकल पड़ते हैं. केटी कहती हैं कि आज भी वह फिजूलखर्ची नहीं करती हैं और लोगों को पैसा बचाने की फ्री में सलाह देती हैं.

 

Advertisement
Advertisement