पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा की एक यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया है. यूट्यूब सहित इंस्टाग्राम पर भी ज्योति ने @travelwithjo1 के नाम से अकाउंट बना रखा है. इसमें उसने अपने पाकिस्तान ट्रिप की कई वीडियो और रील्स डाले हुए हैं. इंस्टाग्राम अकाउंट में उन्होंने एक फोटो डाली है, जिसमें उर्दू में लिखा है- इश्क लाहौर.
ज्योति के इंस्टाग्राम हैंडल पर पाकिस्तान से जुड़े कई सारे रील्स और वीडियो पोस्ट किए गए हैं. पाकिस्तान में बनाए गए ट्रैवलॉग से जुड़े रील्स और वीडियो के माध्यम से ज्योति ने वहां की कई पॉजिटिव चीजें दिखाने की कोशिश की है. ऐसे में ज्योति पर एक सोशल मीडिया पर्सनाल्टी के रूप में उसके प्रभाव का विदेशी एजेंटों द्वारा खुफिया और प्रचार उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल करने का आरोप है.
पाकिस्तान से जुड़े कई रील्स किए हैं शेयर
उस पर आरोप है कि ज्योति को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से पाकिस्तान की सकारात्मक छवि पेश करने का काम सौंपा गया था. उसने एक पीआईओ के साथ घनिष्ठ संबंध विकसित किए और हाल ही में उसके साथ इंडोनेशिया के बाली की यात्रा की.उसने भारतीय स्थानों से संबंधित संवेदनशील जानकारी साझा की और दिल्ली में रहने के दौरान पीएचसी हैंडलर दानिश के संपर्क में रही.
ज्योति ने पाकिस्तान जाकर वहां के अनारकली बाजार का भी वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है. इसके अलावा उसने वहां के खाने-पीने की चीजों, संस्कृति और अन्य कई ऐसी गतिविधियों के माध्यम से दोनों देशों की तुलना करते हुए संवेदनशील सूचनाएं दी है.
पाकिस्तानी उच्चायोग के स्टाफ से है नजदीकी
पाकिस्तानी उच्चायोग के स्टाफ एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश को जासूसी में शामिल होने के लिए 13 मई 2025 को भारत सरकार द्वारा अवांछित व्यक्ति घोषित किया गया था और उसे देश छोड़ने का आदेश दिया गया था. हरियाणा की रहने वाली ज्योति लगातार उसी दानिश के संपर्क में थी. ज्योति मल्होत्रा पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 152 और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धारा 3, 4 और 5 के तहत आरोप लगाए गए हैं.
यह भी पढ़ें: हरियाणा में पाकिस्तानी जासूसी के आरोप में 6 गिरफ्तार, यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा भी शामिल
ज्योति पर लगे हैं ये आरोप
ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा पर आरोप है कि उसने पाकिस्तान हाई कमीशन के माध्यम से वीजा पर 2023 में पाकिस्तान की यात्रा की थी. वह पाकिस्तान उच्चायोग (PHC) के एक कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में आई, जिसके साथ उसने घनिष्ठ संबंध स्थापित किए. ज्योति उन छह लोगों में शामिल है जिन्हें खुफिया एजेंसियों की सूचना के बाद गिरफ्तार किया गया - जिसमें पाक खुफिया संचालकों को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई.