scorecardresearch
 

इटली में सिनेमाघरों की खुदाई के दौरान मिली 2000 साल पुरानी रोमन सूर्यघड़ी

इटली में एक सिनेमाघर की खुदाई के दौरान दो हजार साल पुरानी रोमन सूर्यघड़ी मिली है. यह घड़ी पूरी तरह से ठीक है और इस पर कुछ अंकित भी है. कैंब्रिज के वैज्ञानिकों ने यह जानकारी दी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

इटली में एक सिनेमाघर की खुदाई के दौरान दो हजार साल पुरानी रोमन सूर्यघड़ी मिली है. यह घड़ी पूरी तरह से ठीक है और इस पर कुछ लिखा हुआ भी है. कैंब्रिज के वैज्ञानिकों ने यह जानकारी दी.

एजेंसी की खबर के मुताबिक, खास बात यह है कि सूर्यघड़ी करीब दो हजार साल तक बिना किसी नुकसान के बनी रही. इस पर लिखे लैटिन भाषा के दो शब्दों से शोधकर्ताओं को इसे बनाने वाले व्यक्ति के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली. इस तरह की घड़ी बहुत खास होती हैं.

सिनेमाघरों की खुदाई के दौरान मिली घड़ी

रोम के शहर इंटेरामना लिरेनास में सूर्यघड़ी मिली. इसे ब्रिटेन के कैंब्रिज विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने खोजा. यह खोज एक सिनेमाघर के प्रवेश द्वार के सामने खुदाई के दौरान मिली.

बेहद  खास है ये सूर्यघड़ी

Advertisement

कैंब्रिज के व्याख्याता एलेसांद्रो लाउनारो ने कहा कि इस प्रकार की सौ से भी कम सूर्यघड़ी हैं. इनमें से बहुत कम हैं जिन पर कुछ लिखा मिला है इसलिए यह सूर्यघड़ी खास है.

Advertisement
Advertisement