इजरायल ने हमास के एक आतंकी की कॉल रिकॉर्डिंग जारी की है. जिसमें वो 10 यहूदियों को मारने का दावा करता है. इस पर वो खुशी भी जताता है. वो पीड़ितों में से एक का मोबाइल चोरी करता है और फिर उससे अपने माता पिता को फोन लगाता है. वीडियो को इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर किया है.
इसमें हमास के अज्ञात आतंकी को सुना जा सकता है. वो अपने पैरेंट्स से कहता है कि जल्दी से व्हाट्सएप मैसेज खोलो, ताकि उन लोगों को देख सको जिनकी हत्या की है. वो बोलता है, 'देखो मैंने अपने हाथों से कितनों को मारा है! आपके बेटे ने यहूदियों को मारा!'
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, आतंकी अपने पिता को फोन पर बताता है कि उसने गाजा सीमा के पास स्थित किबुत्ज के मेफलसिम में एक महिला की हत्या की थी. फिर उसका फोन चोरी कर लिया. वो अपने पिता से बोलता है, 'मैंने उस महिला और उसके पति को मार दिया. मैंने अपने हाथों से 10 को मारा है! पिता, 10 को अपने हाथों से!'
वो बार बार अपने पिता से पीड़ितों की तस्वीरें देखने के लिए व्हाट्सएप खोलने को कहता है. दोनों ही फोन पर खुशी जताते सुने जा सकते हैं. उसका पिता बोलता है, 'ओह मेरे बेटे, खुदा तुम्हें आशीर्वाद दे!' इसके बाद आतंकी की मां फोन पर आती है. तब वो बोलता है, 'मां, तुम्हारा बेटा हीरो है! मार दिया, मार दिया, मार दिया.' इसके बाद आतंकी की मां कहती है कि मैं उम्मीद करती हूं तुम सुरक्षित घर लौट आओ.
आतंकी के माता पिता उसे घर वापस आने को कहते हैं. वो इससे इनकार कर देता है और बोलता है, 'यहां से वापसी नहीं है. या तो मरना है या जीतना है.' आईडीएफ के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा कि रिकॉर्डिंग पहली बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में जारी की गई थी.
हमास की तरफ से किए गए हमलों में इजरायल के 1300 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. जबकि करीब 200 लोगों को आतंकी अपने साथ बंधक बनाकर ले गए. इसके अलावा इजरायल की तरफ से गाजा पर किए गए हमलों में 5000 से अधिक फलस्तीनियों की मौत का दावा किया जा रहा है. हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया था. जिसके बाद से उसकी इजरायल के साथ जंग जारी है.