इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध को 2 हफ्ते से ज्यादा का वक्त हो गया है. अब भी करीब 200 लोग हमास के कब्जे में हैं. इसके आतंकी इन्हें बंधक बनाकर गाजा ले गए थे. इजरायल पर 7 अक्टूबर की सुबह हुए हमास के हमले से पूरी दुनिया हैरत में थी. उसने 20 मिनट में इस देश पर 5000 रॉकेट दागने का दावा किया था. इसके बाद आतंकी इजरायल के दक्षिणी हिस्से में घुस आए थे. उन्होंने लोगों को उनके घरों में घुसकर मारा. न तो बुजुर्गों को बख्शा और न ही महिलाओं और छोटे बच्चों को. आतंकियों ने सड़क से गुजर रही गाड़ियों में बैठे लोगों को भी मारा.
अभी तक बस यही सामने आया था कि आतंकियों ने यहां आकर नरसंहार को अंजाम दिया. साथ ही लोगों के घरों को भी आग लगा दी. अब एक और बड़ी जानकारी सामने आई है. इसमें पता चला है कि आतंकी बच्चों के खिलौनों और दूसरे सामान में विस्फोटक और कई खतरनाक हथियार छिपाकर रख गए थे. इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है. इसमें आप देख सकते हैं कि बच्चे के बैग में हमास के आतंकी विस्फोटक रखकर चले गए. इसके अलावा कई घातक हथियार भी मिले हैं.
वीडियो की शुरुआत में आप देख सकते हैं कि जमीन पर बच्चे का स्कूल का बैग रखा हुआ है. जबकि आसपास कई सैनिक नजर आ रहे हैं. इसके बाद एक सैनिक बैग में से एक एक करके घातक सामान निकालता है.
आईडीएफ ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'आईडीएफ याहलोम यूनिट 7 अक्टूबर के नरसंहार के लिए इस्तेमाल किए गए हमास आतंकवादियों के विस्फोटकों और हथियारों को इकट्ठा करना जारी रखे हुए है. सैनिकों को एक बच्चे का स्कूल बैग खेत में पड़ा हुआ मिला. बैग में रिमोट से सक्रिय होने वाला विस्फोटक उपकरण था, जिसका वजन 7 किलोग्राम था. हमास ने जानबूझकर एक बच्चे के बैग को फंसाने के लिए इस्तेमाल किया, इस उम्मीद से कि कोई नेक इरादे वाला नागरिक इसे उठाएगा.'