केरल में तैनात एक सीनियर अफसर ने अजीबोगरीब बयान दिया है. राज्य के आबकारी आयुक्त ऋषिराज सिंह ने कहा है कि अगर कोई शख्स किसी महिला को 14 सेकेंड से ज्यादा समय तक घूरता पाया गया है तो उसके खिलाफ केस दर्ज किया जा सकता है. आबकारी आयुक्त का बयान इसलिए भी अजीब है क्योंकि देश में इस तरह का कोई कानून नहीं है.
महिला सुरक्षा के मसले पर अफसर का बयान
सिंह से यह बयान उस वक्त दिया जब वो महिला सुरक्षा के मसले पर कोच्चि में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के एक समूह को संबोधित कर रहे थे. ऋषिराज ने यह भी कहा कि महिलाओं को मार्शल आर्ट्स सीखना चाहिए और अगर उन्हें लगता है कि उनकी इज्जत के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश कर रहा है तो इसकी तुरंत शिकायत करनी चाहिए.
SC के वकील ने अधिकारी के बयान को बेतुका बताया
आबकारी आयुक्त के बयान पर सुप्रीम कोर्ट के वकील के वी धनंजय ने 'इंडिया टुडे' से बातचीत में कहा कि आबकारी आयुक्त का बयान बेवकूफी भरा है. देश में इस तरह का कोई कानून नहीं है. हालांकि किसी महिला की इज्जत से खिलवाड़ करना बेहद गंभीर मसला है. लेकिन सरकारी महकमे में एक बड़े पोस्ट पर बैठे एक असफर के मुंह से ये बातें शोभा नहीं देतीं.'
केरल सरकार ने भी की निंदा
ऋषिराज सिंह के बयान को लेकर सोशल मीडिया पर भी उनकी खूब खिंचाई हो रही है. केरल सरकार ने भी इस अफसर के बयान की निंदा की है. राज्य के खेल मंत्री ई पी जयराजन ने कहा कि वो इस मुद्दे को राज्य के आबकारी मंत्री के सामने रखेंगे.
पहले भी दे चुके हैं ऐसे बयान
ऋषिराज सिंह अपने कारनामों से पहले भी विवादों में रह चुके हैं. पिछले साल एक कार्यक्रम में उन्होंने राज्य के गृह मंत्री रमेश चेन्निथला को सैल्यूट करने से इनकार कर दिया था. सरकार ने इस मामले की जांच के आदेश भी दे दिए थे. आबकारी आयुक्त के मौजूदा बयान को राज्य सरकार बहुत गंभीरता से ले रही है और इस मामले में कार्रवाई भी की जा सकती है.